96th ऑस्कर अवार्ड्स का ऐलान कर दिया गया है लोग यह जानने को बेताब हैं कि इस साल किस फिल्म ने किस एक्टर ने और किस एक्ट्रेस ने दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म अवार्ड जीता है क्या भारत के नाम भी कोई अवार्ड लगा है तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार के ऑस्कर अवार्ड किस-किस की झोली में आकर गिरे हैं ऑस्कर अवार्ड में सबसे ज्यादा जलबा फिल्म ओपन हाइमर ने किया ओपन हाइमर को इंडिया में भी बहुत पसंद किया गया.
सेरेमनी में ओपन हाइमर को बेस्ट फिल्म को ऑस्कर अवार्ड मिला यही नहीं ओपन हाइमर के लीड स्टार किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीता ओपन हाइमर के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन बेस्ट डायरेक्टर बने यही नहीं ओपन हाइमर में रोल निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड जीता इन तीनों अवार्ड्स को मिलाकर ओपन हाइमर ने कुल सात अवार्ड्स जीते जिनमें एडिटिंग बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी शामिल है फिल्म पुअर थिंग्स ने चार कैटेगरी में में ऑस्कर जीते.
फिल्म की लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला यह एमा का दूसरा ऑस्कर है वहीं फिल्म बार्बी को भी एक ऑस्कर मिला ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में इंडियन आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को श्रद्धांजलि दी गई उन्होंने 2 अगस्त 2023 को अपने स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी थी नितिन ने लगान और हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे हैरानी इस बात की है कि इतने दिनों से इंडिया में भी लगातार अवार्ड सेरेमनी चल रही हैं लेकिन कहीं भी नितिन देसाई को श्रद्धांजलि नहीं दी गई.