दिलजीत-हनिया की सरदार जी 3 ने सलमान की सुल्तान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया..

दिलजीत ओसांज की सरदारजी 3 को भारत में भले ही लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा हो मगर पाकिस्तान में इसे जनता खूब पसंद कर रही है। हानिया आमिर और दिलजीत की जोड़ी ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई थी,

27 जून को इसे दुनिया भर में रिलीज़ किया गया था। रिलीज़ के सिर्फ 2 दिन के अंदर इसने 11 करोड़ 3 लाख पीकेआर यानी कि पाकिस्तानी रुपए छाप डाले। यही नहीं इसने किसी भी इंडियन फिल्म द्वारा पाक में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इंटरेस्टिंग बात यह,

है कि ऐसा करके इस फिल्म ने सलमान खान की सुल्तान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के रिपोर्ट के मुताबिक सरदार जी 3 ने अपनी ओपनिंग डे पर 4 करोड़ 32 लाख पीकेआर की कमाई की। दूसरे दिन इसने और उछाल मारकर 6 करोड़ 71 लाख पीकेआर का कलेक्शन किया,

इस तरह दो दिनों में इसने वर्ल्ड वाइड 11 करोड़ 3 लाख पीकेआर कमा लिए। रिलीज के शुरुआती दो दिनों में यह नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस की भी टॉप 12 फिल्मों में शामिल रही। सरदार जी 3 ग्लोबल स्टेज पर आज तक की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है। टॉप दो,

पर जट एंड जूलियट और कैरी ऑन जटा है। मगर जिस बात ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो है पाकिस्तानी ऑडियंस के बीच दिलजीत के इस फिल्म की पॉपुलैरिटी। पड़ोसी मुल्क में इसके कई शोज़ हाउसफुल रहे। फिल्म ने पाकिस्तान में किसी इंडियन फिल्म द्वारा सबसे बड़ी ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड तो अपने नाम किया ही,

इससे पहले यह रिकॉर्ड सलमान खान की सुल्तान के नाम था। 2016 में रिलीज़ हुई सुल्तान ने पाकिस्तान में 3 करोड़ 4 लाख पीकेआर की कमाई की थी। इंडियन करेंसी में देखें तो इसके करीब 1 करोड़ दो लाख के आसपास बनते हैं। जहां तक,

सरदार जी 3 की बात है उसने 3 करोड़ 5 लाख पीकेआर से अपनी शुरुआत की। भारतीय रुपए में अगर इसे देखा जाए तो यह भी करीब ₹1 करोड़ 5 लाख के आसपास बनता है बल्कि उससे थोड़ा ज्यादा ही बनता है। खास बात यह है कि सुल्तान 2016 से अब तक लगातार इस पोजीशन पर थी,

मगर दिलजीत की फिल्म ने उसे भी पीछे छोड़ दिया। इस विवाद की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई थी। तब देश में सभी पाकिस्तानी एक्टर्स पर पाबंदी लगा दी गई थी। इसका असर सरदार जी 3 पर भी पड़ा। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया था। जिस पर,

खूब बवाल मचा। हालांकि शुरुआती विवाद के बाद यह अनुमान लगाया गया कि मेकर्स ने हानिया को इस फिल्म से अलग कर दिया होगा। मगर कुछ दिन पहले दिलजीत ने अपने पर फिल्म का ट्रेलर पोस्ट कर दिया। लीड रोल में हानिया को देखकर लोग नाराज हुए,

उन्होंने दिलजीत को गद्दार तक कहना शुरू कर दिया। इसलिए मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज़ करने के अपने फैसले को ही टाल दिया। उन्होंने 27 जून को इस फिल्म को सिर्फ विदेशी ऑडियंस के लिए ही रिलीज़ किया.

Leave a Comment