ड्रीमी सेरेमनी में हिमानी के साथ गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की शादी..

भारत के ओलंपिक चैंपियन सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने अपने फैंस को शानदार और हैरान कर देने वाला तोहफा दिया है जैबलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने अपनी जिंदगी में नए चैप्टर की शुरुआत की है जी हां नीरज शादी के बंधन में बन गए हैं वह एक से दो हो गए हैं उनके जीवन में एक नई पारी की शुरुआत हो गई है.

कुछ देर पहले नीरज ने अपनी शादी की फोटो शेयर करके सबको चौका दिया फोटो शेयर करते हुए नीरज ने लिखा जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की ग्रेटफुल फॉर एवरी ब्लेसिंग्स दैट ब्रॉट अस टू दिस मूमेंट टुगेदर बाउंड बाय लव हैपिली एवर आफ्टर नीरज ने अपनी शादी की खबर कानो कान किसी को नहीं लगने दी पिछले दिनों उनकी शादी की खूब चर्चा हुई.

उनका नाम निशानेबाज शूटर मनु भास्कर से जोड़ा गया नीरज चोपड़ा को इंडिया का मोस्ट एलिजिबल बैचलर माना जाता है लेकिन आज उन्होंने कई हसीनाओं का दिल तोड़ दिया नीरज हमेशा से अपने गेम पर फोकस करते आए हैं शादी के सवाल पर नीरज हमेशा कहते रहे कि उन पर कोई दबाव नहीं है.

जब ऊपर वाले की मर्जी होगी कोई मेरे साथ फेरे ले लेगा बीते साल नीरज के पिता ने शादी पर कहा था कि साल 2024 के ओलंपिक के बाद नीरज की शादी के बारे में सोचा जाएगा और 2025 की शुरुआत भी संभल के नहीं हो पाई और नीरज ने शादी का सरप्राइज फैंस को दे दिया वेल हमारी तरफ से नीरज को शादी की बहुत-बहुत बधाई.

Leave a Comment