ऋतिक रोशन के साथ काम किया उसमे बहुत पछताया, निकितिन धीर का बयान…

फिल्म इंडस्ट्री के एक एक्टर ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस को खराब बताया और कहा कि उस एक्सपीरियंस के बाद तो मैंने अपने पिता को कह दिया था कि मैं गलत लाइन में आ गया हूं मुझे इस लाइन में होना ही नहीं चाहिए था यह एक्टर है निकेतन धीर जो वेटरन एक्टर पंकज धीर के बेटे हैं निकेतन धीर ने बताया कि वह जोधा अग भर फिल्म में काम कर रहे थे उनका रोल नेगेटिव रोल था और 100 दिनों के लिए उन्होंने इस फिल्म की थी.

अपना काम कंप्लीट करने के बाद निकेतन धीर इस्तानबुल चले गए थे मिशन इस्तांबुल की के लिए लेकिन इसी बीच उन्हें पता चलता है कि फिल्म की डबिंग करनी है तो वो अपने शेड्यूल से टाइम निकालकर इंडिया में होते हैं और जब उनके पास डेट्स थी तो उन्होंने फिल्म की टीम को कह दिया था कि मैं अभी यहीं हूं डबिंग अभी करवा लो इस्तानबुल निकल जाऊंगा नहीं तो मैं निकेतन धीर का कहना है कि तीन दिन तक मैंने प्रोडक्शन हाउस में कॉल किए किसी ने मेरा कॉल नहीं पिक किया कहीं से मुझे जवाब तक नहीं मिला और जब इस्तानबुल निकलने का दिन था तब इन लोगों ने मुझे कहा कि मेरी आवाज तो इन्होंने किसी और डबिंग आर्टिस्ट से डब करवा ली.

यह बात मुझे बहुत बुरी लगी निकितन धीर ने कहा कि मैंने अपना 100% इस फिल्म को दिया था मैंने की उससे पहले मैंने उर्दू सीखी अपनी बॉडी पर काम किया और 100 दिनों के लिए कम से कम मैंने अपने इस रोल के लिए किया लेकिन यह बर्ताव मुझे बहुत बुरा लगा सबसे बड़ी बात निकेतन धीर के पिता भी इसमें कुछ नहीं कर पाए जबकि पंकज धीर और आशुतोष गोवारीकर दोनों में दोस्ती थी जी हां जोधा अकबर फिल्म का यह किस्सा है और इसी फिल्म के दौरान निकेतन धीर के साथ यह हुआ जबकि उनके पिता और डायरेक्टर में गहरी दोस्ती थी.

Leave a Comment