इंडिया से सात समंदर पार कनाडा में जा बसी है 90 के दशक की एक्ट्रेस रंभा फिल्म जुड़वा और बंधन की हीरोइन अब एनआरआई हो गई है एक्ट्रेस अब तीन बच्चों की मां है और कनाडा में अच्छी लाइफ जी रही है 5 जून को एक्ट्रेस अपना 47 वा जन्मदिन मना रही हैं एक्ट्रेस के बर्थडे पर हम आपको दिखा रहे हैं उनका घर परिवार रंभा ने 90 के दशक में बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की कई फिल्मों में काम किया था सलमान के साथ जुड़वा और बंधन फिल्म में रंभा को काफी पसंद किया गया था अपने फिल्मी करियर में रंभा ने हिंदी समेत तमिल तेलुगु मलयालम भोजपुरी और कन्नड़ भाषाओं की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था लेकिन रंभा ने 20 साल पहले बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था और फिर वह बंगाली और साउथ की फिल्मों में रम गई हालाकि अब रंभा का नाम बॉलीवुड की गुमनाम अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार होता है.
रंभा को बॉलीवुड छोड़े हुए बर्सों बीत चुके हैं 8 अप्रैल साल 2010 में रंभा ने एनआरआई बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन से शादी की थी और हमेशा हमेशा के लिए इंडिया को छोड़कर कनाडा में जा बसी थी रंभा अब तीन बच्चों की मम्मी बन चुकी है और अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं तो चलिए आज हम आपको रंभा के छोटे से परिवार से मिलवा हैं और उनके शानदार घर की सैर करवाते हैं रंभा अपनी हैप्पी फैमिली के साथ टोरंटो शहर में रहती हैं रंभा और इंद्र कुमार के परिवार में उनके तीन बच्चे हैं उनकी बेटियों के नाम लानिया और शशा है लानिया उनकी बड़ी बेटी है जिसका जन्म साल 2011 में हुआ और साशा छोटी बेटी है जिसका जन्म साल 2015 में हुआ था रंभा का एक बेटा शिविन भी है जिसका जन्म 23 सितंबर साल 2018 में हुआ उनके तीनों बच्चे बेहद क्यूट हैं जिनकी परवरिश में रंभा बिजी रहती है रंभा के पति की कनाडा में एक फर्म है जो किचन और बाथरूम के पार्ट्स बेचती है इस फिल्म का नाम मैजिक वुड्स है रंभा कनाडा में रहते हुए भी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे रही हैं.
उन्हें भारतीय रीति-रिवाज और धर्म का सम्मान करना सिखा रही है रंभा सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं वह अक्सर instagram’s में उनके स्टाइलिश और कोजी होम की झलक भी देखने को मिलती है रंभा के घर में वाइट ग्रे और ब्लैक जैसे सॉलिड कलर्स का बोल बाला है जो उनके घर को लाउड की बजाय कूल लुक देता है अपने घर की दीवारों को रभा ने पेंटिंग्स और फैमिली पिक्चर से सजाया है बात करें लिविंग रूम की तो रूम में ऑफ वाइट कलर का पेंट करवाया गया है जबकि सोफे ब्लैक लेदर के हैं पर्दे ग्रे वाइट एंड लाइट ब्लू कलर के कॉमिनेशन में है इस तस्वीर को देखकर पता चलता है कि रंभा का घर ट्यूबलेट स्टाइल में बना हुआ है रंभा ने अपने घर में पेट डॉग्स भी रखे हुए हैं.
जिनके साथ उनके तीनों बच्चे जमकर मस्ती करते हैं यह है रंभा के घर का किचन एरिया है ना कितना शानदार और स्टाइलिश घर के दरवाजों और खिड़कियों पर वाइट कलर करवाया गया है रंभा और उनकी फैमिली भले ही विदेश में रहती है फिर भी उनकी जड़ें इंडिया से जुड़ी हुई हैं अपने घर में रंभा नी मिनी इंडिया बसाया हुआ है उनके घर में भगवान गणेश से लेकर मां सरस्वती की पूजा की जाती है भले ही रंभा अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश है लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब रंभा की निज जिंदगी में भी काफी परेशानियां रही बीच में उनकी और उनके पति इंद्र कुमार पद्मनाथन के बीच मनमुटाव की खबरें आई बात तलाक और बच्चों की कस्टडी तक पहुंच गई थी लेकिन बाद में रंभा और उनके पति के बीच सब कुछ ठीक हो गया.