कभी पिता बेचते थे समोसे कभी जगराते में गाती थी निहा का कड़ कभी एक कमरे में रहता था पूरा परिवार अब 105 करोड़ की मालकिन है सिंगर मुंबई से ऋषिकेश तक में बना रखे हैं कई घर इंसान चाह ले तो अपने हर सपने को पूरा कर सकता है एक कमरे से लेकर आलीशान बंगले में शिफ्ट हो सकता है अब अपनी उस चाहत को पूरा कर चुकी हैं नेहा कक्कर नेहा के पास आज शोहरत धन दौलत और वह तमाम सुख सुविधाएं हैं जिसके कभी वह सपने देखा करती थी आज वह म्यूजिक की दुनिया में एक रॉकस्टार की तरह छाई हुई हैं लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने बहुत गरीबी देखी थी उनके पिता ऋषिकेश में समोसे बेचकर घर का खर्च चलाया करते थे 4 साल की उम्र से नेहा कक्कर ने जगराते में भजन गाना शुरू कर दिया था अपने दोनों भाई बहनों के साथ वह रात रात भर वहां गाती थी तब जाकर घर में खाने पीने के लिए कुछ पैसे जुटते थे.
जी हां नेहा कक्कर का परिवार कभी ऋषिकेश के इसी घर में लखता था लेकिन उसी शहर में अब नेहा का एक आलीशान बंगला है अब नेहा ऋषिकेश शहर की पहचान और शान है साल 2020 के मार्च महीने में नेहा का यह आलीशान बंगला बनकर तैयार हुआ था यहां उनके मम्मी पापा रहते हैं नेहा ने अपने मम्मी पापा को गई हैं और फॉल सीलिंग्स में महंगे सैंडलस तांगे गए हैं अंदर से नेहा का यह घर किसी महल से कम नहीं अक्सर नेहा कक्कर अपने परिवार के साथ यहां हॉलिडे के लिए आती हैं नेहा कक्कर अब 104 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है मुंबई के पौश अंधेरी इलाके के काबरा मेट्रो वन अपार्टमेंट में वह रहती हैं कहा जाता है कि इस आलीशान बिल्डिंग में उनके परिवार के पांच घर हैं.
उनके भाई बहन और माता-पिता भी इसी अपार्टमेंट में रह हैं वहीं नेहा और रोहनप्रीत फाइव बेडरूम के एक लग्जरी फ्लैट में रहते हैं नेहा के इस लग्जरी फ्लैट की कीमत करीब 14 करोड़ है नेहा अपने स्वीट होम की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं नेहा का घर अपार्टमेंट के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर है उनके घर से मुंबई शहर का शानदार नजारा दिखता है सिंगर अक्सर अपने घर की बालकनी में तस्वीरें क्लिक करवाती हैं दिन में उनकी बालकनी से अरब सागर और ऊंची इमारतें दिखती हैं जबकि रात में रोशनी से जगमगाता मुंबई शहर नेहा का पूरा फ्लैट हवादार और सनलाइट से भरा रहता है अपने इस घर को उन्होंने क्लासी और सोबर बनाने के लिए कलर से लेकर फर्नीचर तक का खास ख्याल रखा है लिविंग रूम में एक्ट्रेस ने लाइट कलर के सोफे रखे हैं वहीं फ्लोरिंग और फॉल सीलिंग भी मिलते-जुलते रंग के हैं.
लिविंग रूम की दीवारों को सजाने के लिए सिंगर ने कई तरह की पेंटिंग्स लगाई हैं नेहा का बेडरूम भी वाइट कलर का ही है कई बार उन्होंने अपने बेडरूम से वीडियोस और तस्वीरें शेयर की हैं नेहा के घर का किचन भी उनकी तरह प्यारा और कलरफुल है यह पूरी तरह से सिंगर की पर्सनालिटी को मैच करता है आपको बता दें नेहा कक्कर कारों की भी बहुत शौकीन है उनके पास तीन महंगी कारें हैं जिसमें से audi’s उनकी फेवरेट है बता दें नेहा कक्कर अब हैप्पीी मैरिड है उन्होंने खुद से छह साल छोटे रोहन प्रीत से 24 अक्टूबर 2020 को शादी रचाई थी इन दिनों अपने शानदार सिंगिंग करियर के साथ-साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.