शादी के दो महीने बाद पति संग हनीमून पर निकली आरती सिंह कश्मीर के बाद अब सिटी ऑफ लव पेरिस में न्यूली वेड कपल करेंगे रोमांस बीवी के लिए दीपक ने पूरा बिजनेस क्लास किया बक तो प्लेन में दिल खोलकर नाचती दिखी कृष्णा की बहन लेकिन लोगों ने किया ट्रोल कहा शादी होने के बाद पगला गई जी हां मुंबई में शादी रचाने के बाद अब एक्ट्रेस आरती सिंह दो महीने बाद निकल गई हैं पति दीपक चौहान के साथ हनीमून पर तो डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले आरती की एक्साइटमेंट काफी हाई नजर आ रही थी अरे अब देखिए ना पति दीपक ने अपनी न्यूली ब्राइड के लिए प्लेन का पूरा बिजनेस क्लास ही कर दिया बुक तो खुशी से झूम उठी कृष्णा की बहन दरअसल आरती सिंह ने खुद फैंस को अपने हनीमून पर जाने की झलक दिखाई है एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पर प्लेन की एक वीडियो शेयर की है.
पहले तो आपको यह बता दें कि अपने हनीमून पर आरती और दीपक कहीं और नहीं बल्कि सिटी ऑफ लव पेरिस जा रहे हैं तो कपल ने मुंबई से उड़ान भर ली है जिसका नजारा आरती ने अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है आरती सिंह ने उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है इस दौरान प्लेन का पूरा बिजनेस क्लास खाली है और आरती ही अकेले नाच रही हैं यही देख यूजर्स उन्हें जमक ट्रोल भी कर रहे हैं एक यूजर ने कमेंट किया शादी के बाद ओवर एक्टिंग के झटके दूसरे यूजर ने लिखा अमीर पति पाने के फायदे एक और यूजर ने कमेंट किया पागल ऐसा लगता है शादी करके दिमाग हिल गया ओवर एक्टिंग की दुकान तो किसी ने कहा ज्यादा हो गया इसका शादी के बाद ऐसे ही कई कमेंट्स आरती सिंह के इस वीडियो को देख लोग कर रहे हैं बता दें कि इससे पहले भी आरती अपने भाई कृष्णा के बर्थडे पार्टी की वीडियोस की वजह से भी काफी ट्रोल हुई थी एक्ट्रेस ने कृष्णा की पार्टी के वीडियोस शेयर किए थे जिसमें व मनौ किनी पहन पूल में नजर आ रही थी.
तो कभी वह परिवार के सामने पति के कंधे पर चढ़ रही थी कभी रोमांस कर रही थी यही सब देख लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि बड़े भाई के सामने थोड़ी तो शर्म होनी चाहिए [संगीत] बता दें कि पिछले महीने ही आरती सिंह का घर बसने के बाद कृष्णा और कश्मीरा फ्री हुए हैं आरती सिंह की शादी के साथ-साथ मामा भांजे की सालों पुरानी दूरियां भी कुछ हद तक कम हो गई है आरती ने 25 अप्रैल को मुंबई में दीपक के साथ शादी की थी उनकी शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.