नकली पनीर परोसे जाने के विवाद के बाद गौरी खान के रेस्टोर के साथ जो हुआ उसे सुनकर शायद आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का रेस्टोर तोरी पिछले दिनों नकली पनीर परोसे जाने की वजह से विवादों में रहा। एक इन्फ्लुएंसरर ने गौरी खान के रेस्टोर में पनीर चेक किया,
जिसके बाद उसने दावा किया कि जो पनीर परोसा गया वो नकली है। देखते ही देखते यह वीडियो हर तरफ वायरल हो गई। बड़े-बड़े लोग इस विवाद में कूद गए। खुद गौरी के रेस्टोरेंट को इस पर सफाई देनी पड़ी। अब गौरी के रेस्टोरेंट के हेड शेफ स्टीफन ने दावा किया है कि इस कंट्रोवर्सी का उनके रेस्टोर बिजनेस पर उम्मीद से उल्टा असर पड़ा है। बजाय नुकसान होने के सेल बढ़ गई है। द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शेफ ने कहा इसका असर पड़ता है,
जब हम किसी बेबुनियाद चीज पर उंगली उठाते हैं। जो क्वालिटी इंडीग्रेनेड्स और बाकी हर चीज हम उपलब्ध कराते हैं वह टॉप नच होती है। हमें किसी भी बात की फिक्र नहीं होती। हमने एक बयान जारी किया ताकि लोग समझ सकें कि असल में क्या हो रहा है और चीजें किस तरह से होती हैं। फूड केमिस्ट्री और फूड साइंस के मामले में बेहिसब चीजें हो रही हैं। पूरे 4 साल लग जाते हैं। किस चीज में क्या डलेगा तय करने में। हेडशेफ ने आगे कहा कि मुझे गलत मत समझिए। उस कंटेंट क्रिएटर ने जो किया,
अपने पूरे साफ मन और इच्छा से किया। वो बस चेक करना चाहता था। हेडशेफ ने बताया कि इस कंट्रोवर्सी ने हमारा बिजनेस और ज्यादा बढ़ा दिया। शेफ ने आगे कहा इसलिए मैं तो कहूंगा कि हमारे लिए यह मुश्किल घड़ी में वरदान साबित हुआ। गौरी खान ने अपना रेस्टोरेंट तोरी बीते साल ही खोला था। उन्होंने रेस्टोरेंट का इंटीरियर खुद डिजाइन किया है। इस रेस्टोरेंट में अक्सर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज नजर आते हैं। हालांकि अब भी गौरी से ज्यादा शिल्पा,
शेट्टी का रेस्टोरेंट वेस्टियन चलता है जो बहुत एक्सपेंसिव है। शिल्पा शेट्टी रेस्टोरेंट बिजनेस में राज कर रही हैं। लेकिन शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट को विराट और अनुष्का का रेस्टोरेंट पीछे छोड़ चुका है.