करण कपूर पत्नी लोरना के साथ इवेंट में दुर्लभ सार्वजनिक उपस्थिति में नजर आए!..

सामने आई कपूर खानदान की इकलौती विलायती बहू 60 की उम्र में शॉर्ट ड्रेस पहनकर उड़ाए होश कैमरा देखकर हुई शर्म से लाल पति के साथ जम कर दिए पोज कपूर खानदान के हैंडसम बेटे करण कपूर लंबे समय बाद भारत लौटे हैं इस वक्त हर तरफ वह अपने स्टाइल की वजह से छाए हुए हैं.

कपूर खानदान में बीते दिनों आदर जैन की शादी थी जिसमें पूरा परिवार श शिल हुआ था उसी शादी का हिस्सा करण कपूर भी बने थे विदेश से करण के लौटने के बाद अब उनकी पत्नी भी भारत आ गई हैं करण कपूर शशि कपूर और जेनिफर के बेटे हैं फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद साल 1988 में करण यूके चले गए थे.

और वहीं फोटोग्राफी में अपना करियर बनाया करण ने यूके में ही शादी की और वहीं सेटल हो गए करण ने लंदन में लोरना टर्निंग से शादी रचाई थी अपने पिता शशि कपूर की तरह ही करण ने विदेशी लड़की को अपना हमसफर बनाया लोरना ब्रिटेन में मॉडलिंग किया करती थी लेकिन शादी के बाद वह करण के साथ उनकी फोटोग्राफी कंपनी चलाने लगी इस शादी से करण को एक बेटा जग और बेटी आलि हुई बच्चों के जन्म के बाद करण और लोना अलग हो गए.

हालांकि कुछ समय बाद दोनों के एक दूसरे की जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और फिर से दोनों साथ आ गए इस वक्त लोना कपूर खानदान की इकलौती विलायती बहू हैं इससे पहले उनकी सास जेनिफर कपूर खानदान की पहली विदेश बहू बनी थी करण कपूर अब परिवार के साथ भारत सेटल होने की प्लानिंग कर चुके हैं.

दुनिया भर में अपनी फोटोग्राफी से तहलका मचाने के बाद उनका ध्यान भारत की तरफ है करण ने साल 1978 में फिल्म जुनून से बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन विदेशी चेहरा होने की वजह से उन्हें तब पसंद नहीं किया गया लेकिन आज की तारीख में लोग करण को बहुत पसंद कर रहे हैं करण और लड़ना की यह जोड़ी लोगों का दिल जीत ले गई है.

Leave a Comment