सोशल मीडिया सेंसेशन और लोगों के दिलों की धड़कन मनीषा रानी ने कमाल कर दिया है मनीषा लग्जरी घर की मालकिन बन गई हैं सपनों के शहर मुंबई में मनीषा ने लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है इस घर की कीमत सुनकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई है जी हां बिहार के एक छोटे से शहर से बड़े सपने लेकर माया नगरी पहुंची चुलबुली मनीषा रानी की जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा हो गया है.
मनीषा ने मुंबई में अपना खुद का घर खरीदा है और इस लग्जरी घर की कीमत ₹5 करोड़ है साल 2023 में मनीषा रियलिटी शो बिग बॉस oटीt के दूसरे सीजन में नजर आई थी वो यह शो तो नहीं जीत पाई लेकिन लोगों का दिल उन्होंने अच्छी तरह से जीत लिया अब डेढ़ साल के अंदर ही मनीषा ने इतनी तरक्की कर ली है.
कि उन्होंने 5 करोड़ का घर माय नगरी मुंबई में खरीद लिया है मनीषा का जन्म बिहार के एक छोटे से जिले मुंगेर में हुआ था लोअर मिडिल क्लास से आने वाली मनीषा सिर्फ डांस सीखने के लिए घर से भागकर कोलकाता चली आई थी उन्होंने वेटर और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया साल 2020 में उन्हें एनtb के शो गुड़िया हमारी सभी प्रभारी में एक छोटा सा रोल मिला.
9 साल के कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार बिग बॉस oटीt से मनीषा को बुलावा आया और इसके बाद मनीषा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा मनीषा झलक दिखलाजा के सीजन 11 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर पहुंची और यह शो जीतकर इतिहास रच दिया अब मनीषा हिपॉप इंडिया सीजन 2 होस्ट कर रही हैं मनीषा ने मनीषा ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह एक दिन ₹5 करोड़ के घर की मालकिन बनेंगी हमारी तरफ से मनीषा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.