धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना करें: 89 वर्षीय अभिनेता ने कराया इस चीज का इलाज..

बहुत दम है बहुत ताकत है यस सर सर यहां पे आंखों में पट्टी लड़खड़ाते कदम और दूसरे का सहारा लेकर चलते धर्मेंद्र की यह वीडियो देखकर लोगों का दिल टूट गया है कुछ देर पहले मुंबई में धर्मेंद्र एक क्लीनिक से बाहर निकलते हुए नजर आए उनकी आंखों पर सफेद रंग की पट्टी लगी हुई थी.

यह वीडियो सामने आते ही लाखों फैंस धर्मेंद्र को लेकर चिंतित हो गए हैं 89 साल के धर्मेंद्र की आंख की सर्जरी हुई है उनकी आंख की कार्निया ट्रांसप्लांट के लिए एक ऑपरेशन किया गया है इस आंख से धर्मेंद्र को बहुत धुंधला दिखाई दे रहा था अस्पताल से धर्मेंद्र सिर पर हैट लगाकर निकले मीडिया को देखकर धर्मेंद्र ने कहा कि अभी भी मुझ में बहुत दम है.

अभी भी मैं जान रखता हूं मेरी आंख में आई ग्राफ्ट हो गई है मैं बहुत मजबूत हूं बहुत ताकत है यस सर सर यहां पे इस उम्र में धर्मेंद्र का ऐसा जज्बा देखकर फैंस की आंखें भर आई हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा रियल मैन धर्मेंद्र अंकल टाइगर ऑफ इंडिया वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया.

गेट वेल सूल धर्म जी लॉट्स ऑफ प्रेयर्स एक और यूजर ने लिखा बाय गुरु जी ब्लेस यू धर्म जी सोशल मीडिया पर लोग धर्मेंद्र की सलामती की दुआएं कर रहे हैं धर्मेंद्र ने लोगों का यही प्यार जीता है उनके जैसा बॉलीवुड में नेक दिल एक्टर शायद कोई दूसरा नहीं है हम ईश्वर से धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की दुआ करते.

Leave a Comment