मलायका अरोड़ा के बेटे अरहान खान मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं, उनके साथ एक कैफे में देखा गया..

क्या प्यार में है मलाइका का इकलौता बेटा मलाइका के घर आने वाली है बहू अरवाज के बेटे पर चढ़ा इश्क का परवान मिलिए खान परिवार की होने वाली बहू से मलायका अरोड़ा और अरवाज खान की राहें भले ही जुदा हो गई हो लेकिन दोनों अपने इकलौते बेटे अरहान खान पर जान छिड़क हैं अरहान ही वह इकलौती कड़ी हैं जिसकी वजह से आज भी मलायका और अरवाज एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

लेकिन अब लगता है कि खान परिवार के इस बेटे को अपना लव पार्टनर मिल गया है जी हां खबरें हैं कि अरहान की जिंदगी में एक लड़की ने दस्तक दे दी है आज मुंबई के कैफे के बाहर अरहान को पपेज ने एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया कैफे से निकलते वक्त अरहान बहुत ही स्टाइल से बाहर निकले वहीं मिस्ट्री गर्ल भी अरहान के साथ काफी कॉन्फिडेंट नजर आई.

दोनों अपने कैजुअल कपड़ों में थे अरहान और इस मिस्ट्री गर्ल को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि यह लड़की मलायका की होने वाली बहू है अरहान और यह लड़की कार में बैठकर रवाना हो गए अरहान 22 साल के हो चुके हैं और ऐसे में उनकी गर्लफ्रेंड बनाने की उम्र तो है.

ही अरहान इन दिनों अपनी मलायका के नए रेस्टोरेंट बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं वह अक्सर अपने रेस्टोरेंट के बाहर नजर आते हैं वहीं उनका एक शो डम बिरयानी भी सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर है फिलहाल अरहान के साथ देखी यह मिस्ट्री गर्ल खूब सुर्खियां बटोर रही है लोग इसे बार-बार मलायका की होने वाली बहू बता रहे हैं.

Leave a Comment