बॉलीवुड के सबके चहेते कपल में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसीज भले ही अब फिल्मों में कम नजर आते हैं लेकिन दोनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं दोनों अक्सर मजेदार रील्स बनाकर अपने फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आते हैं हालांकि इस बार उन्होंने मजाक मजाक में कुछ ऐसा रील पोस्ट कर दिया है जिसकी वजह से अब उनकी सोशल मीडिया पर चमकर ट्रोलिंग हो रही है.
एक्टर्स जब भी कोई रील शेयर करते हैं तो उन्हें ना सिर्फ मिलियन में व्यूज मिलते हैं बल्कि फैंस के चेहरे पर भी मुस्कान ला देते हैं लेकिन अब हाल ही में जनीलिया और रितेश देशमुख की एक रील धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रही है जो उनके फैंस को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है लोग उन्हें यह तक सलाह दे रहे हैं कि वे इस रील को तुरंत ही डिलीट कर दें दरअसल हाल ही में रितेश देशमुख ने अपने तीन पत्नियां थी मैं भी तीन शादी कर सकता हूं ना जिसके बाद जनीला डिसूजा रितेश को जवाब देते हुए कहती हैं कि तुमने द्रौपदी का नाम सुना है.
जिसके बाद रितेश की बोलती बंद हो जाती है दोनों का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है अब तक रितेश और जनीलिया के इस वीडियो को 6.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इसे बेहद ही लाइट अंदाज में लेते हुए अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं तो वहीं कुछ कुछ यूजर्स ने दोनों की इस रील को हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने वाली बता दिया है.
लोगों का कहना है कि आप ऐसा करके सनातन धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं बेबी हा मैं क्या बोल रहा हूं तुमने राजा दशरथ का नाम सुना है हां तीन बीविया थी उनकी मतलब अभी मैं दो शादिया और कर सकता हूं तुमने द्रौपदी का नाम सुना है तेश देशमुख और जनीला डिस की रील देखकर कमेंट बॉक्स में कुछ लोग उन्हें राजा दशरथ और द्रौपदी पर मजाक करने के लिए खरी खोटी सुना रहे हैं एक यूजर ने लिखा सनातन पर चुटकले बनाना प्लीज बंद कर दीजिए नहीं तो आपने भी बॉयकॉट का नाम सुना होगा दूसरे यूजर ने लिखा हिंदू धर्म पर ऐसी कॉमेडी वीडियो मत बनाओ सर हम आपकी बहुत ही इज्जत करते हैं.
यह मेरी आपसे गुजारिश है तो किसी ने लिखा आपने उदाहरण तो दे दिया लेकिन क्या आप में राजा दशरथ और आपकी पत्नी में द्रौपदी के गुण हैं हंसी मजाक के लिए से पवित्र नामों का इस्तेमाल प्लीज आप तो ना करें वहीं एक ने कहा अनफॉलो करो इसी तरह से तमाम यूजर्स कमेंट कर रितेश जनीलिया को खरी खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं तो रितेश और जनील के इस वीडियो पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.