3 साल बड़ी..फिल्मों में फ्लॉप..कौन है लारिसा बोन्सी जो आर्यन खान की गर्लफ्रेंड बन चर्चा में है छाई..

बॉलीवुड डेब्यू से पहले लव स्टोरी की खबरों के चलते सुर्खियों में छाए हैं आर्यन खान ब्राजीलियन मॉडल लालिसा बनज संग जुड़ रहा है किंग खान के लाडले का नाम उम्र में आर्यन से 3 साल बड़ी है लालिसा गजब की खूबसूरत हसीना का बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का मॉडलिंग में हिट लेकिन फिल्मों में सुपर फ्लॉप रही है लारी सा जी हां भला की खूबसूरत यह हसीना इस वक्त सुर्खियों में छाई है और हो भी क्यों आखिर इनका नाम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान के साथ जो जुड़ रहा है नाम है लालिसा बनज यूं तो लारी सा बनज और आर्यन खान की डेटिंग की चर्चा लंबे वक्त से होती आ रही है.

लेकिन 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर ईव पर जब आर्यन ने मुंबई में पार्टी होस्ट की तो इस पार्टी की हाईलाइट बन गई लारे सा पिंक कलर की शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहने लारी सा ने अपने बोल्ड लुक से रेस्टोरा के बाहर खड़े पेप्स के का टेंशन खूब ग्रैब किया आर्यन की पार्टी में पहुंची लालिसा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया तो साथ ही साथ आर्यन और लालिसा की लव स्टोरी की खबरों को एक बार फिर हवा दे गया ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह लरीसा बनसी है कौन जिनके साथ जुड़ रहा है.

किंग खान के प्रिंस आर्यन खान का नाम तो आपको बता दें कि लरीसा बोनजी एक ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं अपने स्टनिंग लुक से सभी की नजरों में छाने वाली लारी सा नामी गिरामी ब्रांड्स को एंडोस करने के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं हालांकि लरीसा का बॉलीवुड करियर कुछ खास इंप्रेसिव नहीं रहा है लरीसा ने साल 2011 में आई अक्षय कुमार और जॉन इब्राहिम की फिल्म देसी बॉयज के गाने सुबह होने ना दे से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ सूरमा सूरमा म्यूजिक वीडियो में भी लारी सा नजर आ चुकी हैं.

इसके अलावा उन्होंने स्टेविन बेन और विशाल मिश्रा के साथ भी कई म्यूजिक वीडियोस में काम किया है मॉडल होने के साथ-साथ लरीसा बेहतरीन डांसर भी हैं साथ ही वह बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में भी किस्मत आजमा चुकी हैं लालिसा ने सैफ अली खान के साथ फिल्म गो गोवा गन में काम किया था तो वहीं वह साउथ की फिल्में नेक्स्ट एनी और थिका जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है हालांकि शोबिज की दुनिया में लरीसा ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाई.

लेकिन वह मॉडलिंग वर्ल्ड का जानामाना चेहरा है हैरानी की बात तो यह है कि ला उम्र में आर्यन खान से 3 साल बड़ी है लालिसा का जन्म 28 मार्च 1994 को ब्राजील में हुआ था 11 साल की उम्र में लालिसा ब्राजील से चाइना शिफ्ट हो गई थी जहां उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की लेकिन साल 2011 में लालिसा बॉलीवुड में किस्मत आजमाने मुंबई चली आई थी वह बात अलग है.

कि लरीसा अपने काम की बजाय आर्यन खान को डेट करने की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई हैं हालांकि आर्यन या फिर लरीसा दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन को लेकर पुष्ट नहीं की है लेकिन हां आर्यन और रिसा को अक्सर एक साथ पार्टियों और हैंग आउट करते हुए देखा गया है.

Leave a Comment