करण जौहर के लिए जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर 13 साल के तलाक के बाद फिर साथ आए..

तलाक के 13 साल बाद एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोबर साथ आ रहे हैं जी हां जेनिफर और करण कभी टीवी के फेमस कपल थे दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई थी लेकिन 2 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था टेलीविजन के इतिहास में जो प्यार इस कपल को मिला वह आज तक किसी दूसरे को नहीं मिल पाया आज भी इस कपल को लोग साथ देखना चाहते हैं अब फैंस की यह मुराद पूरी होने वाली है.

करण और जेनिफर तलाक के 13 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं उन्हें साथ लाने का काम करण जौहर ने किया है जेनिफर और करण अपकमिंग रियलिटी शो में साथ दिखेंगे कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेड ट्रेडर्स रियलिटी शो में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी है यह शो इंटरनेशनल लेवल पर ड्रामा झगड़े और कभी खत्म ना होने वाले विवाद के लिए जाना जाता है.

अगले महीने 12 जून से यह शो शुरू हो जाएगा रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें राज कुंद्रा रफ्तार अपूवा मखीजा मुनव्बर फारूकी उर्फी जावेद करण कुंद्रा और जैसमीन भसीन के साथ कई और बड़े सेलिब्रिटीज दिखाई देंगे जेनिफर और करण का रिश्ता 2009 से है दोनों की पहली मुलाकात हॉस्पिटल ड्रामा दिल मिल गए के सेट पर हुई थी स्क्रीन पर एक दूसरे से प्यार करने की एक्टिंग करते-करते रियल लाइफ में भी दोनों कपल बन गए थे उस वक्त यह कपल यंगस्टर्स का फेवरेट था.

कुछ समय डेटिंग के बाद साल 2012 में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में करण और जेनिफर ने शादी रचा ली यह करण की दूसरी शादी थी फिर अचानक 2014 में खबर आई कि जेनिफर और करण तलाक ले रहे हैं इस खबर पर किसी को भरोसा नहीं हुआ लेकिन दोनों अलग हो गए इस तलाक ने जेनिफर को तोड़ दिया.

और वह लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार हो गई हालांकि करण ने तलाक के बाद विपाशा वसु को डेट करना शुरू कर दिया और साल 2016 में तीसरी बार शादी रचा ली करण और जेनिफर तलाक के बाद कभी साथ दिखाई नहीं दिए यह पहला मौका होगा जब तलाक के बाद दोनों का आमनासामना होगा दोनों को साथ देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा वेल आप कितना एक्साइटेड हैं दोनों को साथ देखने के लिए हमें कमेंट में बताइए और भी ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए.

Leave a Comment