टेलर कन्हैया लाल को असली श्रद्धांजलि अब मिलने वाली है कन्हैया लाल पर फिल्म बनकर तैयार हो गई है फिल्म का पोस्टर सामने आते ही हलचल मच गई है कन्हैया लाल का कैरेक्टर एक ऐसा एक्टर निभा रहा है जिसकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी.
उनकी दुकान में दो कट्टरपंथी घुसे और कपड़े का नाप देते समय उनकी हत्या कर दी इस हत्या का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला और वायरल कर दिया वह दिन शायद कोई नहीं भूल सकता पूरे देश में इस हत्याकांड ने लोगों के बीच दहशत मचा दी थी देश भर में इस हत्याकांड को लेकर प्रोटेस्ट हुए आज भी यह घटना लोगों के जहन में जिंदा है.
इस बीच reliance1 ने कुछ देर पहले कन्हैया लाल पर बनी फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया फिल्म का नाम ज्ञान बापी फाइल्स अ टेलर मर्डर स्टोरी रखा गया है फिल्म में कन्हैया लाल का कैरेक्टर विजयराज निभा रहे हैं इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह फिल्म में जान डाल देंगे कन्हैया लाल पर बनी फिल्म को बनने में ढाई साल का वक्त लगा है.
फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर अजीत जानी उदयपुर में डेरा जमाए रहे उन्होंने कन्हैयालाल के परिवार से बाकायदा सारे सबूत इकट्ठा किए लंबी रिसर्च के बाद फिल्म की कहानी लिखी गई फिल्म की शूटिंग कई महीनों तक चली सेंसिटिव मुद्दा होने की वजह से किसी को कानो कान फिल्म की शूटिंग के बारे में खबर नहीं लगने दी गई.
फिल्म में दिखाया जाएगा कि इस हत्या के लिए राजस्थान को ही क्यों चुना गया और इस हत्या के लिए कन्हैया लाल ही हत्यारों को क्यों सबसे बेहतर विकल्प लगे फिल्म में ऐसे-ऐसे खुलासे होंगे जिसे देखकर आप सिहर उठेंगे छाबा के बाद एक और फिल्म लोगों की रूह कपाने आ रही है क्या आप इस फिल्म को देखेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.