अब तक हमने देखा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों को प्रमोट करने के लिए स्टार्स शहर शहर जाते हैं इंटरव्यूज देते हैं पब्लिक के बीच जाकर प्रमोशंस करते हैं लेकिन बात करें प्रभास दीपिका पादुकोन अमिताभ बच्चन स्टारिंग फिल्म कल्की की तो इस फिल्म का प्रमोशन अलग तरह से हो रहा है इस फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टार्स को कहीं भी नहीं जाना पड़ रहा है क्योंकि फिल्म का एक दूसरा कैरेक्टर है वो सभी शहरों में घूमेगा और यह कैरेक्टर इस फिल्म का सबसे बड़ा अट्रैक्शन है अब तक इस तरह की चीजें हमने हॉलीवुड की फिल्मों में देखी थी.
जैसे कि ट्रांसफॉर्मर्स में लेकिन हिंदी फिल्म में पहली बार ऐसा नजर आने जा रहा है आपको बता दें कि कल्की के लिए एक स्पेशल कार डिज़ाइन की गई है यह कार फ्यूचरिस्टिक कार है एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस कार में किया गया है और इस कार को नाम दिया गया है बुजी बुज को बनाया है mahindra-ecat बुज्जी पर टिकी की टिकी रह गई अब कहा जा रहा है कि कल्की का प्रमोशन करने के लिए बुज्जी निकल चुकी है बुज्जी कार जो है वो शहर शहर घूमने वाली है कोयंबटूर से यह कार निकली है और अब पूरे देश का वो भ्रमण करेगी इस दौरान मुंबई दिल्ली के अलावा जयपुर आगरा इंदौर अहमदाबाद कानपुर इन सभी शहरों में बुज्जी जाएगी और बुज्जी के पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर अभी से ही वायरल हो रहे हैं.
क्योंकि जिस शहर में बुज्जी कार जा रही है लोग उसके साथ फोटोस क्लिक करवा रहे हैं हैं उसकी वीडियोस ले रहे हैं पब्लिक में एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिला है और कह सकते हैं कि अगर स्टार वैल्यू इस फिल्म में कम पड़ गई तो बुज्जी लोगों को थिएटर्स में जरूर खींचने वाली है आपको बता दें कि इन दिनों फिल्मों में इस तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए रणबीर कपूर की एनिमल में भी एक गोलियों से ग्रस्त गाड़ी को तैयार किया गया था और इस गाड़ी के लिए 15 मिनट का सीक्वेंस फिल्म में रखा गया था और अब प्रभास की कल्की में बुज्जी का इस्तेमाल किया जा रहा है.