बबी देवल से भिड़ेंगे अब इमरान हाशमी जी हां इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही जिसमें यह बताया जा रहा है कि बबी देवल जिन्होंने एनुअल फिल्म में अबरार हक का किरदार निभाकर एक नई पहचान मिल गई है उनसे अब इमरान हाशमी पंगा लेने वाले हैं आइए चलिए जानते हैं कि आखिरकार वो कौन सी फिल्म होने वाली है जिस फिल्म में इमरान हाशमी और बबी देवल का टकराव होगा जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड फिल् सिनेमा से हटकर अब साउथ सिनेमा की तीन बड़ी फिल्मों का अभिनेता बबी देवल हिस्सा बनने वाले हैं और सबसे अच्छी बात तो यह है कि सभी फिल्मों में बहुविध बल नेगेटिव शेड वाले किरदार में दिखाई देने वाले हैं जानकारी के लिए बताना चाहेंगे इसी कड़ी में एक खबर सामने आर जिसमें यह बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के दो विलन बॉबी और इमरान हाशमी एक ही वक्त पर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं.
और इस साल की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में नंदमुरी बालकृष्ण की एनबीके 109 और पवन कल्याण की ओजी शामिल है अब तक फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया लेकिन इसी बीच पता चला है कि बोबी देवल और इमरान हाशमी की टक्कर देखने को मिल सकती है अब और बॉबी के नाम से मशहूर अभिनेता बॉबी देवल फुल ऑन डिमांड में है क्या बॉलीवुड और क्या साउथ सिनेमा सभी टॉप डायरेक्टर्स उनके साथ फिल्म करना चाहते हैं कई बड़ी फिल्में भी वो साइन कर चुके हैं अगले कुछ महीनों में काफी बिजी रहने वाले हैं उनके खाते में कई बड़ी फिल्मों की लिस्ट भी आ चुकी है जिनमें कंगवा एनबीके 109 हरिहर वीरा मल्लू और और आरसी 60 वाई आरएफ यूनिवर्स की पहली फीमेल स्पाई फिल्म साथ ही अपने टू और एनिमल पार्क इनमें से कई सारी फिल्मों की शूटिंग वो खत्म कर चुके हैं और बाकियों की शूटिंग आने वाले दिनों में शुरू करने वाले.
लेकिन विलन के रोल के लिए इस वक्त बॉबी देवल पहली पसंद बने हु बॉबी देवल ने जिस फिल्म की अभी हाल ही में शूटिंग खत्म की है वो है नंदमुरी बालकृष्ण की आगामी फिल्म एनवी के व जना हालांकि अभी इस फिल्म का टाइटल सामने नहीं आ पाया और जल्दी इस फिल्म का टाइटल भी अनाउंस कर दिया जाएगा जिसमें बॉबी देवल बतौर विलन नजर आने वाले हैं ये भी इस साल की मच वेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है लेकिन बात करें बॉबी देवल और इमरान हाशमी की टक्कर की तो बॉबी देवल के एनबीके 109 में भर भर कर एक्शन होने वाला है पिक्चर में दुलकर सलमान और उर्वशी रुतला भी नजर आने वाली है अब तक मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है पर इसे दिसंबर में लाया जा सकता है इसी बीच अन्य मीडिया रिपोर्ट की माने तो पता लगा है कि पवन कल्याण की ओजी भी दिसंबर में रिलीज हो सकती है ऐसे में बॉक्स पर यह बड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है शुरुआत में पवन कल्याण की 27 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज होने वाली थी.
पर बाद में इसे दिसंबर तक टाल दिया गया है इस फिल्म में इमरान हाशमी बतौर विलन नजर आने वाले हैं यानी जो दोनों फिल्में आ रही हैं उसमें बॉलीवुड के विलन को देखने को मिलने वाला है ऐसे में फैंस की नजर दोनों के परफॉर्मेंस पे रहने वाली है अब तक ये फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई पर फैस बॉक्स पर बॉबी देबल वर्सेस इमरान हाशमी के टक्कर देखने के लिए काफी अदा एक्साइटेड चल रहे हैं इमरान हाशमी की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म थी भाईजान सलमान खान के साथ टाइगर 3 जिस फिल्म में उन्होंने टाइगर 3 में बतौर विलन का काम किया था और उनके इस किरदार की जमकर तारीफ ही हुई थी आतिश के किरदार में उन्होंने बाबा ही लूटी थी.
लेकिन सबसे हटकर अगर बबी देवल की बात करें तो बॉबी देवल की एनुअल फिल्म में अरारा के किरदार को खूब पसंद किया गया यही बड़ी वजह है कि आने वाले समय में वो ढेरों सारी फिल्मों में बतौर विलन नजर आने वाले हैं ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि वो भील कहीं ना कहीं इमरान हाशमी के किरदार को बीट कर देंगे वेल दोस्तों इस बारे में आपकी क्या रहा है और क्या वाकई बवी देवल का किरदार इमरान हाशमी के किरदार को बीट कर पाएगा या फिर नहीं कमेंट कर अपना सुझाव देना बिल्कुल ना भूले.