हाउसफुल 5 डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, ₹25 करोड़ वर्ल्डवाइड ओपनिंग?

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल की लॉटरी लग गई है। 4 साल बाद अक्षय को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग तो जबरदस्त थी ही लेकिन रिलीज़ वाले दिन भी बड़ी तादाद में लोग यह फिल्म देखने पहुंचे। हाउसफुल 5 का इंतजार फैंस को काफी समय से था। हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को लोगों ने पसंद किया है। इसके पिछले चारों पार्ट्स बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल साबित हुए थे। अब हाउसफुल 5B थिएटर्स में पहुंच गई है। अक्षय की फिल्म के दो वर्जन हाउसफुल 5A और 5B हैं। इस बार मेकर्स ने अपनी फिल्म के दो क्लाइमेक्स बनाए हैं। अक्षय की फिल्म,

कॉमेडी के साथ-साथ एक मर्डर मिस्ट्री भी है जिसे देखने के लिए फैंस थिएटर पहुंच रहे हैं। फिल्म में एक अलग ट्विस्ट लाने के लिए इसके दो वर्जनंस को रिलीज़ किया गया है जो अब सफल होता नजर आ रहा है। हाउसफुल 5 ने पहले ही दिन ₹24 करोड़ 35 लाख की कमाई की है जो अभी तक इस फिल्म फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग है। हाउसफुल 5 अक्षय कुमार के लिए भी एक बड़ी सक्सेस लेकर आई है। पिछले काफी समय से वह स्ट्रगल कर रहे थे। उन्होंने 4 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर कोई इतनी बड़ी ओपनिंग दी है। इससे पहले अक्षय की कॉप यूनिवर्स फिल्म सूर्यवंशी ने ₹26,

करोड़ ₹29 लाख की ओपनिंग ली थी। लेकिन इसके बाद अक्षय ने एक पान मसाला कंपनी का ऐड किया और फिर उनके बुरे दिन शुरू हो गए। फिल्म में अक्षय ने अपनी कॉमेडी से लोगों को काफी इंप्रेस किया है। आज शनिवार और कल रविवार को फिल्म और ज्यादा कमाई कर सकती है क्योंकि दोनों दिन लोगों की छुट्टी है.

माना यही जा रहा है कि हफ्ते भर में फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर लेगी। आपको यह भी बता दें कि हाउसफुल अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है। इसे बनाने में ₹225 करोड़ खर्च हुए हैं। इतने खर्च की वजह फिल्म में इतनी बड़ी स्टार कास्ट का होना है। वेल, आपको क्या लगता है? क्या हाउसफुल अपनी लागत के बराबर कमाई कर सकेगी? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment