आखिरी बार आपने ग्रेसी सिंह को कब देखा होगा याद भी नहीं होगा सालों बाद जब ग्रेसी सिंह कैमरे के सामने आई हैं तो उन्हें देखकर मीडिया भी चौक गया है देर रात लगान फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर के बेटे कनांग की शादी का ग्रैंड फंक्शन था जिसमें लगान फिल्म के कई बड़े एक्टर सालों बाद कैमरे के सामने आए आमिर खान भी इस मौके पर पहुंचे लेकिन किसी को लगान की एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह के पहुंचने की उम्मीद नहीं थी.
जैसे ही ग्रेसी मीडिया के कैमरो के सामने आई मीडिया सब कुछ छोड़कर उन्हें कैप्चर करने लगा उनके चेहरे पर सैकड़ों फ्लैशलाइट पड़ने लगी लेकिन हैरानी इस बात की हुई कि इतने सालों बाद मीडिया को फेस करते समय ग्रेसी जरा भी नहीं झपकी उन्होंने कॉन्फिडेंस के साथ मीडिया को पोच दिए ग्रेसी सिंह इतने सालों तक कहां थी वह क्या कर रही थी उन्होंने शादी क्यों नहीं की लोग अब यह जानने के लिए बेताब हैं.
दिल्ली में पैदा हुई ग्रेसी सिंह ने साल 1997 में टीवी सीरियल अमानत से अपने करियर की शुरुआत की थी ग्रेसी की मासूमियत भरे चेहरे पर फिल्म इंडस्ट्री की नजर पड़ी और ग्रेसी को तुरंत फिल्मों के ऑफर मिलने लगे उन्होंने साल 1999 में नाना पाटेकर की फिल्म हुत तू से बॉलीवुड में कदम रखा इसके एक साल बाद उन्हें बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म लगान में लीड रोल मिल गया इस फिल्म ने ग्रेसी को भारत ही नहीं.
बल्कि दुनिया भर में पहचान दिला दी लेकिन ग्रेसी अपनी इस पहचान को भुनाने में नाकामयाब रही हालांकि बॉलीवुड में उन्हें अच्छा काम मिलता रहा वह गंगाजल और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में लीड रोल में दिखाई दी लेकिन इसके बाद उन्हें अच्छी फिल्में मिलना बंद हो गया इसके बाद ग्रेसी ने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती कर दी.
उन्होंने कमाल आर खान की फिल्म देशद्रोही साइन की इस फिल्म में काम करके उन्होंने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली धीरे-धीरे ग्रेसी का करियर डूब गया साल 2015 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी उन्होंने एक डांस अकेडमी भी शुरू की थी धीरे-धीरे ग्रेसी आध्यात्म की तरफ जुड़ती चली गई उन्होंने ब्रह्मकुमारी आध्यात्मिक संगठन ज्वाइन कर लिया तब से वह इसी में अपनी सेवा दे रही हैं.
कहा जाता है कि ग्रेसी ने सन्यास ले लिया इसी वजह से उन्होंने शादी भी नहीं की हालांकि ग्रेसी अब किसी से बात नहीं करती इसलिए उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन ग्रेसी को इस तरह देखकर लोग काफी खुश हैं आप क्या कहेंगे ग्रेसी के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.