कृष्णा का मामा गोविंदा से झगड़ा खत्म हो गया है लेकिन मामी सुनीता से अभी तक सुलह नहीं हुई है कृष्णा गोविंदा के घर भी गए उनसे मिलने के लिए लेकिन तब भी सुनीता मामी से बिना मिले ही वापस लौट आए अब कृष्णा के साथ झगड़ा क्यों सुनीता ने खत्म नहीं किया है इस पर सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया मेरा कृष्णा से कुछ भी नहीं है.
और मैंने अभी तक कृष्णा से बात नहीं की है व घर पर आया था गोविंदा से मिलने के लिए जब गोविंदा को गोली लगी थी मैं 9:30 बजे सो जाती हूं और वह 10 बजे आया था और जहां तक माफ करने की बात है तो मैं माफ कर कैसे सकती हूं क्योंकि अभी तक उसने माफी ही नहीं मांगी है.
माफी उन दोनों को मांगनी चाहिए यानी कि कृष्णा और उसकी वाइफ कश्मीरा को क्योंकि गलती उन दोनों से ही हुई है गोविंदा जब कपिल शर्मा शो पर गए थे तब कृष्णा ने गोविंदा से माफी मांग ली थी लेकिन मुझसे उसने अभी तक माफी नहीं मांगी है इसीलिए मैं माफ क करूं कुछ इस तरह से सुनीता ने कृष्णा के बारे में बात की है.