अनंत अंबानी की शादी में इटली का पूरा शहर खोल दिया मेहमानों की शॉपिंग मुफ़्त…

राधिका और अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज आज खत्म होगी क्रूज से सभी सेलिब्रिटीज आज इटली के पोर्टो फिनो शहर में पहुंचेंगे पोर्टो फिनो शहर में अंबानी के 800 मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा और इसके लिए पोर्टोफिनो अथॉरिटीज ने पूरे शहर को ही बंद कर दिया है बताया जा रहा है कि 5:30 बजे के बाद शॉप्स और रेस्टोरा में कोई भी लोकल या दूसरे टूरिस्ट अलाउड नहीं होंगे वह सिर्फ और सिर्फ स्पेशली अंबानी के गेस्ट के लिए ही खुले रहेंगे आपको बता दें कि पोर्टोफिनो इटली का एक बहुत ही खूबसूरत शहर है.

जो समंदर किनारे बसा हुआ है इसी शहर में आज सेलिब्रेशंस होंगे जो गेस्ट हैं उन्हें एक हैंड टैग दिया जाएगा उस हैंड टैग को पहन के वो शहर के रेस्टोरेंट्स और गिफ्ट शॉप में जाकर आराम से खा पी सकते हैं और शॉपिंग कर सकते हैं इस टैग से पहचान होगी कि ये गेस्ट है साथ ही जो शॉप्स अवेलेबल है गेस्ट के लिए 40 से ज्यादा ऐसी शॉप्स हैं वहां पर यह गेस्ट जा सकेंगे इसके अलावा शाम को एक पार्टी है जहां पर इटालियन सिंगर आंद्रिय बोसली परफॉर्म करेंगे अंबानी की क्रूज पार्टी का यह आखिरी दिन है जो पोर्टोफिनो शहर में खत्म होगा और उसके बाद सभी गेस्ट अपने घर लौटेंगे इसके बाद जुलाई में शादी के सेलिब्रेशंस शुरू होंगे.

Leave a Comment