दुबई की 67 मंजिला मरीना पिनेकल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 6 घंटे में बचाए गए 4000 लोग..

एक ऊंची चमचमाती और हमेशा जगमगाती दुबई मरीना की इमारत। पर शुक्रवार रात कुछ ऐसा हुआ जिसने हजारों की नींद छीन ली। दुबई की 67 मंजिला मरीन पिनेकल टावर में आग ने तबाही मचा दी। शुक्रवार रात के करीब 9:30 बजे आग ने इमारत की ऊपरी मंजिलों को अपनी चपेट में लिया और फिर देखते ही देखते लपटे नीचे तक उतर आई। धुआं, चीखें और हर मंजिल पर खौफ का साया,

दुबई सिविल डिफेंस की टीमों ने वहां पहुंचकर मोर्चों को संभाला और अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। टीम को पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका। 764 अपार्टमेंट्स में फंसे थे करीब 3800 से ज्यादा लोग जिनकी जिंदगी एक-एक पल के साथ फिसल रही थी। सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची और शुरू हुआ 6 घंटे का महा ऑपरेशन। 3800 से ज्यादा बिल्डिंग में रहने वाले नागरिक समेत कुल 4000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका,

जिस बिल्डिंग में आग लगी उसका नाम मरीन पिनिकल है। अब तक इस हादसे से किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है। कूलिंग सिस्टम फेल हो चुका था। अलार्म्स ने भी धोखा दे दिया। लोगों को आग का पता चला पड़ोसी के शोर से या फिर दम घोटू धुएं की गंध से। आग लगने की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। वीडियो से ली गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कितनी ऊंची बिल्डिंग में ऊपर से लेकर नीचे तक आग लग गई थी,

हालांकि यह आग किस वजह से लगी थी इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिल्डिंग के नीचे एंबुलेंस की गाड़ियां, पुलिस की टीमें आदि तुरंत पहुंच गई थी। डीएमओ की दी गई जानकारी के अनुसार आग लगने के दौरान वहां रहने वाले लोगों का अलार्म काम नहीं किया,

इसकी वजह से लोगों पर संकट आ गया। वहीं 764 अपार्टमेंट से 3800 लोगों को लिफ्ट की मदद से बाहर निकाला गया। सीढ़ियों पर धुआं फैला हुआ था। इसकी वजह से लोगों को सीढ़ियों से बाहर लेकर आना सुरक्षित नहीं होता। पड़ोसियों के शोर या धुएं की गंध से लोगों को आग लगने की सूचना मिली.

Leave a Comment