मुझे मालूम है बहुत मुश्किल है वो। जिंदगी भर तो नहीं चलेगा। तीन हफ्ते की बात है सिर्फ तीन हफ्ते। पर त्यागी प्रॉमिस कर रहा है ये। शेफाली जरीवाला के निधन के बाद अब उनके पति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस वायरल वीडियो में वह धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं,
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी किया जा रहा है। आखिरकार इस वीडियो की क्या है सच्चाई और क्या यह वाकई में ही उनकी पत्नी शेफाली चेरीवाला के मौत के बाद का या फिर पहले का वीडियो है। इस वीडियो की अगर सच्चाई की अगर बात करें तो शेफाली,
चेरीवाला के पति पराग त्यागी इस वीडियो में कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की सच्चाई सीधे तौर पर उनकी पत्नी की मौत से जुड़ा नहीं है बल्कि यह बिग बॉस से जुड़ा हुआ है। जहां पर वो असीम रियाज़ को धमकियां देते हुए नजर आ रहे हैं। और यह वीडियो आज का नहीं बल्कि कई साल पुराना है,
तो वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी शेफाली जेरीवाला की बात करें तो शेफाली जेरीवाला को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि उन्हें हार्ट अटैक आया। शेफाली की मौत के बाद से ही कहा जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। शुक्रवार को उन्हें वेलफ्यू,
अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन शेफाली की मौत के दिन क्या-क्या हुआ था, इसका खुलासा भी हो गया। पुलिस को मिली प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि शेफाली लो बीपी के कारण बेहोश हो गई थी और बाद में उनकी मौत हो गई,
खूबसूरत और जमा दिखने के लिए शेफाली पिछले कई दिनों से लगातार ट्रीटमेंट भी करवा रही थी। पुलिस को उनके घर से विटामिन सी और ग्लूटा थियोन के दो डिब्बे मिले। मौत से एक दिन पहले शेफाली के घर पर पूजा हुई थी और उन्होंने व्रत भी रखा था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह भी जानकारी मिल गई है कि,
परिवार के सभी सदस्यों और उनके पति पराग त्यागी के बयान भी दर्ज किए गए जिसमें उन्हें कोई शिकायत नहीं है। कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई। फिलहाल पुलिस ने अचानक मौत का मामला दर्ज किया हुआ है। हालांकि भारतीय न्याय संहिता के अनुसार फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया था,
जो मौत के कारण का पता लगा रही थी। अमोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टरों के अनुसार उन्हें डाइट है कि मौत का कारण बीपी का कम होना हो सकता है। पुलिस का यह भी मानना है कि शेफाली ने सत्यनारायण पूजा के लिए व्रत रखा था। इसमें उनके माता-पिता,
भी शामिल थे। प्रागत्यागी जो शेफाली के पति हैं, उनके बयान के मुताबिक उनकी पत्नी फ्रिज में रखा खाना खाने के बाद बेहोश हो गई थी। वहीं पुलिस के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही शेफाली दम तोड़ चुकी हुई थी। तो ऐसे में दोस्तों आप भी समझ सकते हैं,
कि पिछले 24 घंटे के भीतर शेफाली के साथ क्या-क्या हुआ था। वैसे शेफाली जेरीवाला की अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद गुजरात में जन्मी शेफाली ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर की दुनिया में ले आई। साल 2002 का वक्त था जब एक,
एल्बम आता है जिस एल्बम का नाम था कांटा लगा और कांटा लगा रिमिक्स वीडियो आया तो शेफाली रातोंरात स्टार भी बन गए। उनका ग्लैमरस अंदाज और बोल्ड अपेयरेंस लोगों को दीवाना बना गया। इसके बाद उन्होंने कई सारी म्यूजिक वीडियो की भी की है। टीवी शोज़ में हिस्सा भी लिया,
और नचबलिए बिग बॉस सीज़न 13 जैसे बड़े रियलिटी शोज़ में भी शिरकत की। शेफाली ना सिर्फ एक एक्ट्रेस रही थी बल्कि मजबूर और स्वतंत्र सोच वाली महिला भी थी और उन्होंने ट्रॉलर्स व समाज की रूढ़ियों को हमेशा से ही करारा जवाब दिया। आज भी सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस हैं जो उनके डांस स्टार और बिंदास पर्सनालिटी के कायल हैं.