सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा साल्यान के केस में बड़ा मोड़ आ गया है। महाराष्ट्र सरकार के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में साफ कर दिया है कि दिशा की मौत के मामले में कोई साजिश नहीं पाई गई है। साथ ही इस मामले में आरोपी बनाए गए आदित्य ठाकरे निर्दोष हैं,
दिशा के पिता सतीश साल्यान ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी के साथ गलत काम किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। अब पुलिस ने कोर्ट में बताया है कि दिशा ने फ्लैट की खिड़की से अपनी मर्जी से छलांग लगाई थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिशा के साथ कोई जबरदस्ती या शारीरिक हमले का संकेत नहीं,
मिला है। 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके की 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा साल्यान की मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। इस मामले में क्लीन चिट मिलते ही राजनीति भी तेज हो गई है। सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और दूसरे नेताओं को आदित्य ठाकरे से माफी मांगनी चाहिए,
उन्होंने जबरन आदित्य पर आरोप लगाए थे। 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड एरिया में रहने वाली दिशा साल्यान के पास लंदन से उनकी दोस्त का फोन आया। दिशा उस वक्त रेजेंट गैलेक्सी बिल्डिंग के 14वें फ्लोर,
पर मंगेतर रोहन राय के फ्लैट में थी। बात करते-करते दिशा अंदर वाले रूम में चली गई। दोस्त से कहा कि मुझे घबराहट हो रही है। कुछ देर बाद दिशा की लाश नीचे सोसाइटी कैंपस में मिली। दिशा साल्यान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थी। उन्होंने वरुण शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, भारती सिंह जैसे मशहूर एक्टर्स के साथ काम किया था,
वो टीवी एक्टर रोहन रॉय को डेट कर रही थी और मौत से कुछ महीने पहले ही उनकी सगाई भी हुई थी। दिशा की सहेलियों ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ विवाद और अपनी बिजनेस डील पूरी ना होने की वजह से मानसिक तनाव,
में थी। दिशा की फ्रेंड्स ने कहा कि मौत से पहले वो बहुत ज्यादा नशे में थी। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी ने भी इसकी पुष्टि की है। जांच में पाया गया कि उस रात मौजूद सभी दोस्तों के बयान एक जैसे हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए यह मान लिया गया है कि दिशा ने अपनी मर्जी से ही खिड़की से छलांग लगाई थी.