शेफाली जरीवाला की गुपचुप हुई प्रेयर मीट में आंसुओं का सैलाब बह गया। बेटी की तस्वीर के सामने एक पिता फूट-फूट कर रोया। तो एक पति मुश्किल वक्त में दिया हुआ वादा निभाता रहा। शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट गुपचुप कर दी गई। मीडिया को इस प्रेयर मीट से दूर रखा गया,
प्रेयर मीट में फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी स्टार्स और शेफाली के करीबी दोस्त पहुंचे। लेकिन प्रेयर मीट में भी आंसुओं का सैलाब बिल्कुल नहीं रुका। शेफाली की तस्वीर के नीचे बैठकर उनके बूढ़े पिता फूट-फूट कर रोते रहे। शेफाली के पिता की इस हालत को देखकर कलेजा,
फट गया। पराग ने शेफाली से वादा किया था कि वह उनके बूढ़े माता-पिता का हमेशा बेटे की तरह ख्याल रखेंगे। इन हालातों में भी पराग ने अपना वादा निभाया। पराग शेफाली के रोते पिता को सहारा देकर छुपाते रहे। ससुर दामाद का यह दृश्य दिल तोड़ देने वाला था,
शेफाली के निधन के 4 दिन बाद भी उनकी मां नहीं छुपी। पूरी प्रेयर मीट के दौरान वो बस रोती रहीं। मीका सिंह उन्हें संभालते दिखे। शेफाली के दोस्त भी इस मौके पर रोते हुए नजर आए। ऐसा लगा मानो हर तरफ मातम छा गया हो। लेकिन सबसे बुरा हाल शेफाली के पति पराग त्यागी का था। वह बस सिर झुकाए,
सबको छुपाते रहे। उनके दिल में सबसे ज्यादा दुख था। लेकिन फिर भी वो सबसे मिलेजुले। 27 जून को रात 11:00 बजे शेफाली ने पराग के हाथों में दम तोड़ दिया था। शेफाली को बचाने के लिए पराग को एक मौका तक नहीं मिला,
फिलहाल अभी शेफाली की मौत की वजह साफ नहीं हुई है। शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। लेकिन उनकी मौत की वजह फिलहाल कार्डियक अरेस्ट को माना जा रहा है.