दीपिका कक्कड़ की सर्जरी के बीच उनके घर अचानक खुशी की लहर दौड़ गई है दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम मामा-मामी बन गए हैं शोएब की बहन और दीपिका की इकलौती ननद सबा इब्राहिम मां बन गई हैं बीते कई दिनों से दीपिका कक्कड़ के घर में गम का माहौल है दीपिका के पेट में एक बड़ा सा ट्यूमर निकला है उनकी सर्जरी होने वाली है लेकिन तेज बुखार की वजह से डॉक्टर्स दीपिका की सर्जरी नहीं कर पा रहे हैं.
वह इस वक्त बिस्तर पर पड़ी हुई हैं लेकिन इस बीच सबा इब्राहिम ने बड़ी खुशखबरी सुना दी है हाल ही में एक ब्लॉग में उनके पति सनी ने दर्शकों को सभा के अस्पताल में भर्ती होने और उनके बच्चे के बारे में खुशी से बताया सनी ने खुद ऑपरेशन थिएटर में जाकर सभा की डिलीवरी कराई ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकलने के बाद सनी ने सभी परिवार वालों को बताया कि बेटा हुआ है जिसके बाद पूरा परिवार खुशी से झूम उठा सब ने एक दूसरे को गले लगाकर जश्न मनाया सबा की सास और शोएब इब्राहिम की मां को आशीर्वाद देते हुए देखा गया वहीं सनी ने बच्चे के कानों में अजान पढ़ी जो एक इस्लामी परंपरा है.
इस साल की शुरुआत में जनवरी में सबा इब्राहिम ने अपने फैंस के साथ अपनी प्रेगनेंसी की खबर शेयर की थी उनका पहले एक मिसकैरज हो गया था अपनी प्रेगनेंसी के दौरान सबा को पीसीओडी जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसके लिए उन्हें रोज चेकअप की जरूरत पड़ रही थी वह अपने डॉक्टर की सलाह पर मुंबई में ही रह रही थी और बिहार में अपने ससुराल नहीं जा सकी चुनौतियों के बावजूद सभा फैंस को ब्लॉग के जरिए अपडेट रखती थी.
जिसमें डॉक्टर के पास जाने और अपनी जर्नी के बारे में वह सब कुछ बताती थी हाल ही में सभा ने अपनी भाभी दीपिका के लिए भी चिंता जताई थी और फैंस से उनके ठीक होने की दुआ करने को कहा था सभा ने दीपिका कक्कड़ की बीमारी के कारण पहले बच्चे के लिए खरीददारी करने से भी परहेज की थी फिलहाल गम के बीच दीपिका के परिवार में एक बड़ी खुशखबरी से सबके चेहरे खिल गए हैं.