कांस फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का धमाकेदार डेब्यू हो गया है लोगों को उनकी झलक का बेसब्री से इंतजार था आखिरकार आलिया ने रेड कारपेट पर एंट्री मारी और लोगों के दिलों पर छा गई गाउन में आलिया किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थी उन्हें देखकर आपके दिल की भी धड़कनें थम जाएंगी.
कांस में अपने डेब्यू के लिए आलिया ने बैच कलर का बॉडी कॉर्न आउटफिट पहना जिसकी ऑफ शोल्डर स्लीव्स हैं इसके साथ ही उन्होंने कानों में टॉप्स पहने हुए हैं साथ ही उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ है अपने पहले रेड कारपेट लुक के लिए आलिया ने बालों में जुड़ा बनाया हुआ है.
रेड कारपेट पर पहुंचते ही आलिया को देखने के लिए हलचल मच गई दुनिया भर के फोटोग्राफ़र्स ने आलिया को देखते ही फोटो क्लिक करना शुरू कर दिया रेड कारपेट पर फुल कॉन्फिडेंस के साथ आई आलिया ने जमकर फोटो क्लिक कराई आलिया लोरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर बनकर कांस पहुंची हैं.
आलिया को कांस की ओपनिंग सेरेमनी में जाना था लेकिन भारत-पाकि बीच हुई जंग की वजह से उन्होंने अपना प्लान कैंसिल कर दिया उनके कांस जाने पर सस्पेंस भी बना हुआ था लेकिन आज सुबह तड़के आलिया मुंबई से कांस के लिए रवाना हुई और इस लुक में जाकर रेड कारपेट पर छा गई वेल आपको कैसा लगा आलिया का यह लुक हमें कमेंट में बताइए.