हेराफेरी पर चल रही कंट्रोवर्सी के बीच पहली बार अचानक देवी प्रसाद की पोती सामने आई है वही बच्ची जिसे लेकर पूरी हेराफेरी हुई वही बच्ची जिसे कबीरा ने किडनैप किया और फिर राजू श्याम और बाबूराव ने हेराफेरी करके उसे बचा लिया इस बच्ची को बचाकर राजू श्याम और बाबूराव ने देवी प्रसाद को सौंपा और बदले में खुश होकर देवी प्रसाद ने तीनों को पुलिस से छुड़वाया और साथ ही ₹40 लाख का इनाम दे दिया.
जी हां उसी बच्ची को 25 साल बाद देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं वो बच्ची कहां है क्या करती है कितनी बड़ी हो गई है सबका जवाब यह रहा फिल्म में जिस बच्ची का नाम रिंकू था उसका असली नाम एलेक्सिया एंड्रा है एलेक्सिया ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी.
वो कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम कर चुकी थी एलेक्सिया ने हेराफेरी के अलावा अब बाई शमुखी जैसी फिल्मों में भी काम किया उनके माता-पिता ने विज्ञापनों में एक्टिंग करने के लिए उनका सपोर्ट किया एलेक्सिया को हेराफेरी करने की परमिशन इसलिए दी गई क्योंकि यह उनकी गर्मियों के छुट्टी के दौरान शूट हुई थी इसके बाद एलेक्सिया के माता-पिता ने फैसला किया कि वो आगे बच्ची को एक्टिंग नहीं कराएंगे.
और आज भी एलेक्सिया अपने मां-बाप के उस फैसले का सम्मान करती हैं एलेक्सिया ने हेराफेरी के एक्सपीरियंस के बारे में बताया था कि वह सेट पर बहुत मस्ती करती थी वहीं एक बार परेश रावल ने उन्हें डांटा था क्योंकि वह कैमरे के पास जा रही थी और वहां नंगे तारों में करंट लगने का डर था सेट पर उन्हें सब बहुत प्यार करते थे सब उनका बहुत ख्याल रखते थे वो सेट पर सबसे छोटी थी इसलिए सारे एक्टर्स उनका लाड करते थे.
एक्टिंग छोड़ने के बाद एलेक्सिया ने अपनी एजुकेशन पर फोकस किया उन्हें फ्रांस सरकार से स्कॉलरशिप मिली वो फ्रांस पढ़ने चली गई और वहां से उन्होंने बैचलर ऑफ बिजनेस की डिग्री ली फ्रांस से पढ़ाई करने के बाद एलेक्सिया भारत वापस लौट आई और यहां उन्होंने एडवरटाइजिंग एजेंसी के साथ काम करना शुरू किया आज वह सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हैं.
एलेक्सिया अब 31 साल की हो गई हैं जब उन्होंने हेराफेरी फिल्म की थी तब वह महज 6 साल की थी एलेक्सिया की फोटो देखकर साफ कहा जा सकता है कि अगर वह एक्टिंग की फील्ड में होती तो शायद बड़ी एक्ट्रेस बन गई होती वेल एलेक्सिया को 25 साल बाद देखकर आपको कैसा लगा अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.