ना प्रकाश कौर ना हेमा मालिनी इससे किया था धर्मेंद्र जी ने पहला प्यार..

वो कहते हैं ना कि जो प्यार अधूरा होता है सबसे ज्यादा याद भी वही रहता है। धर्मेंद्र की जिंदगी में भी एक ऐसा प्यार है जो अधूरा रहा। अब आप कहेंगे कि धर्मेंद्र ने जिनसे प्यार किया उन सभी को अपने पास रखा। फिर चाहे उनकी फर्स्ट वाइफ प्रकाश कौर हो, उनके सभी बच्चे हो या उनकी सेकंड वाइफ हेमा मालिनी हो। हेमा मालिनी से शादी करने में कितनी ही अड़चनें चाहे क्यों ना आई हो। धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर भी शादी करनी थी तो उनसे की और अपनी वाइफ बनाया,

तो फिर आखिर वो प्यार कौन सा था जो प्रकाश कौर और हेमा मालिनी के अलावा धर्मेंद्र की जिंदगी में था और उस प्यार को धर्मेंद्र सबसे ज्यादा मिस करते थे। एक बार एक टीवी चैनल पर धर्मेंद्र ने अपने उस प्यार का जिक्र किया था। तो आज कब की और कैसे में धर्मेंद्र की उसी स्वीट लव स्टोरी के बारे में मैं आपको बताऊंगी। यह बात तब की है जब धर्मेंद्र छोटे थे और पहलाप प्यार का स्वाद चखा था। धर्मेंद्र की स्कूल में वो लड़की पढ़ती थी जो धर्मेंद्र को बहुत पसंद आती थी,

जब एक उम्र आती है। आपको कोई खूबसूरत लगता है। किसी से अटैचमेंट होता है। किसी को बार-बार देखने का मन करता है। धर्मेंद्र की यह वही उम्र थी। और तब उनकी मुलाकात हुई हामिदा नाम की लड़की से। हामिदा धर्मेंद्र के स्कूल टीचर की बेटी थी और धर्मेंद्र के ही स्कूल में पढ़ती थी। हामिदा एट्थ स्टैंडर्ड में थी और धर्मेंद्र उनसे उम्र में छोटे थे। वो उस वक्त सिक्स्थ स्टैंडर्ड में थे और सिक्स्थ स्टैंडर्ड में ही उन्हें हामिदा से प्यार हो गया,

हालांकि वो हामिदा से अपनी बात कह नहीं पाए क्योंकि बहुत मासूम उम्र थी उनकी और उन्हें नहीं पता था कि यह बात कैसे कहनी है। लेकिन उन्हें हामिदा को देखना बहुत पसंद आता था। जब भी स्कूल में हामिदा होती थी तो धर्मेंद्र की निगाहें उन्हीं पर रहती थी। धर्मेंद्र की मैच्योरिटी होती वो हामिदा से अपने दिल की बात कहते उससे पहले ही हामिदा उनसे हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गई क्योंकि तभी इंडिया का पार्टीशन हुआ,

हामिदा के परिवार ने डिसाइड किया कि वो पाकिस्तान में रहेंगे और धर्मेंद्र के परिवार ने इंडिया में ही रहने का डिसीजन लिया। यही वजह है कि धर्मेंद्र और हामिदा दूर-दूर हो गए। धर्मेंद्र और हामिदा में थोड़ी बहुत बातचीत होती थी। लेकिन वह बातचीत एक फॉर्मल बातचीत थी। धर्मेंद्र ने अपने दिल की बात कभी भी हामिदा को नहीं बताई थी। हामिदा के साथ धर्मेंद्र का रिश्ता कैसा था? इस पर उन्होंने एक पोएम लिखी थी,

और यह पोएम उन्होंने सलमान खान के शो 10 कदम में सुनाई थी। इस दौरान धर्मेंद्र ने हामिदा का जिक्र किया था और कैसा उनका रिश्ता था उसके बारे में उन्होंने बताया था। कुछ लाइंस उस पोएम की मैं आपको बताती हूं। मैं छोटा था, मासूम था। वो पता नहीं क्या थी। पास जाने को जिसके साथ बैठने को जिसके मैं चाहता था मैं छठी में था। वो आठवीं में थी। मेरे टीचर की बेटी हामीदा थी। वो हंसती थी तो मैं उसके पास चला जाता था,

वो चुप रहती थी तो मैं सिर झुका लेता था। वो पूछती कुछ और थी। मैं कह कुछ और जाता था। वो कहती थी कि घबराओ मत धर्म सब ठीक हो जाएगा। अभी इम्तिहान में देरी है। वो यह कहकर चली जाती थी और आंखों से ओझल हो जाती थी और मैं देखकर यही सोचता था कि क्या बस यही सवाल था। कुछ इस तरह से धर्मेंद्र ने हामिदा के बारे में यह पोएम लिखी थी और यह पोएम उन्होंने शेयर की थी। यह पोएम नहीं उनकी और हामिदा की लव स्टोरी है जो फर्स्ट टाइम उन्होंने सलमान के शो पर शेयर की थी। तो प्रकाश कौर और हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र की जिंदगी में हामिदा आई थी। जिनसे उन्हें पहलाप प्यार हुआ था।

Leave a Comment