एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनुश्री वर्मा का तलाक हो गया है फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक पर अपना अंतिम फैसला सुना दिया है अब चहल और धनुश्री की राहें अलग हो गई हैं आज तलाक की सुनवाई के लिए चहल और धनश्री फैमिली कोर्ट पहुंचे थे.
धनुश्री सादे कपड़े में कोर्ट पहुंची और उन्होंने अपने चेहरे को मास्क और सनग्लासेस से छिपाया वह मीडिया से बात किए बिना कोर्ट रूम के अंदर चली गई युजवेंद्र अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे थे उन्होंने खुद को पूरी तरह से कवर किया हुआ था ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके उन्होंने मास्क से अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर किया हुआ था.
और उन्होंने पूडी की कैप भी लगाई हुई थी वह चेहरा नीचे करके चलते हुए नजर आए साथ ही पापराजी से बचते नजर आए इन दोनों की तलाक पर गुरुवार दोपहर फैसला आया है चहल और धनश्री ने आपसी सहमति के साथ तलाक लिया है बार एंड बेंच के रिपोर्ट के मुताबिक एलुमनी को लेकर भी सेटलमेंट हो चुका है.
चहल को एलुमनी के तौर पर धनुश्री को 4.75 करोड़ देने हैं वह इसमें से 2.37 करोड़ पहले ही दे चुके हैं फिलहाल इस खबर पर आपको क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय लिखकर जरूर बताएं.