Aaditi Pohankar Profile: बॉबी देओल की फेमस वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ का पार्ट 2 रिलीज हो चुका है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। वहीं रिलीज होते ही ये MX Player पर ट्रेंड कर रहा है। बॉबी के बाद अगर किसी ने सबसे ज्यादा वाहवाही बटोरी है तो वो कोई और नहीं बल्कि पम्मी पहलवान का किरदार निभाने वाली अदिति पोहनकर हैं। अदिति ने पार्ट 2 में अपनी बोल्डनेस और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर अदिति कौन हैं?
अदिति स्पोर्ट्स परिवार से आती हैं। उनकी मां का नाम शोभा और पिता का नाम सुधीर है। दोनों ही पेशे से एथलीट हैं। वहीं अदिति भी अपनी मां और पिता की तरह ही एथलीट रह चुकी हैं। उन्होंने स्कूल में रहते हुए एथलीट्स में महाराष्ट्र को रिप्रेजेंट किया था। उन्होंने 100 और 200 मीटर की दौड़ में मेडल भी जीता था।
अदिति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। उन्होंने ‘कुणासति कुनीतारी’ में अपना पहला किरदार निभाया था। इसके बाद साल 2014 में रितेश देशमुख के साथ ‘लय भारी’ मराठी मूवी से एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई थी। इस मूवी के बाद उन्हें तारीफ मिली। इसके बाद तमिल फिल्म ‘जेमिनी गणेशनम सुरुली राजनम’ में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एक्ट्रेस ने इसके बाद नेटफ्लिक्स की She वेब सीरीज में पुलिस कॉन्स्टेबल की भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने खूब तारीफ बटोरी थी।
अदिति को जिस सीरीज से सबसे ज्यादा पहचान मिली वो साल 2020 में आई ‘आश्रम’ थी। बॉबी देओल की इस सीरीज ने अदिति को अलग ही पहचान दिलाई। वहीं उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हुई थी। वहीं अब 2025 में ‘आश्रम 3’ के पार्ट 2 में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। अपनी हॉटनेस से एक्ट्रेस ने लोगों को दीवाना बना दिया।