तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अचानक एक भूचाल आ गया है शो में कुछ ऐसा हो रहा है कि इसकी थूथू हो गई है कई लोग अब तारक मेहता शो को देखना छोड़ चुके हैं उन्हें अब शो में पहले की तरह मजा नहीं आता वहीं आज भी कई लोग इसे बड़े चाव से देख रहे हैं दरअसल तारक मेहता शो की कहानी अब सास बहू के ट्रैक पर पहुंच चुकी है कुछ वक्त पहले शो में टप्पू और सोनू की लव स्टोरी का एक नया ट्रैक शुरू हुआ था.
लेकिन डायरेक्टर ने इसमें एक ट्विस्ट डा कर दोनों को अलग कर दिया शो में दिखाया गया है कि आत्माराम भिड़े अपनी बेटी सोनू और टप्पू के बीच बढ़ती नजदीकियों से बिल्कुल भी खुश नहीं है और वह अपनी बेटी को टप्पू से दूर रखने की प्लानिंग शुरू कर चुके हैं वह सोनू का रिश्ता कहीं और पक्का कर देते हैं दूसरी तरफ चंपकलाल गड़ा यानी टप्पू के दादाजी भी अपने पोते की शादी कराने का फैसला कर लेते हैं.
इस ट्रैक को देखकर दर्शकों को लग रहा है कि उन्हें हंसाने वाला शो अब सास बहू ड्रामा में तब्दील हो रहा है शो के इस नए ट्रैक को देखकर दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं उनका मानना है कि शो में बेवजह का ड्रामा दिखाया जा रहा है टप्पू सोनू के रिश्ते की राइटर ने भी खिचड़ी बना दी है कई फैंस ने शो पर निशाना साधते हुए लिखा है कि सालों से यह पोपटलाल का रिश्ता तो नहीं जोड़ पाए.
लेकिन अब टप्पू सोनू का रिश्ता इन्होंने झट से तोड़ दिया वहीं कईयों का कहना है कि अब इस शो को देखकर उन्हें बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा तो कई लोगों ने इस शो का सबसे घटिया ट्रैक बताया है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को मेकर्स खींचने की कोशिश कर रहे हैं शो के पुराने एक्टर्स एक-एक कर शो छोड़ते जा रहे हैं.
और नए एक्टर्स दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पा रहे अब तक शो में तीन बार टप्पू और चार बार सोनू का किरदार ही बदल चुका है लेकिन बावजूद इसके मेकर्स इस शो को घसीट पर लगे हुए हैं वेल आपका क्या कहना है इस शो के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.