आरती सिंह ने शादी के 11 दिन बाद ससुराल में बनाई अपनी पहली रसोई…

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी ससुराल में पहुंच गई हैं आरती का ससुराल में ग्रैंड वेलकम हुआ है ससुराल पहुंचते ही आरती ने पहली रसोई भी बनाई है किचन में पहुंचकर आरती ने अपने ससुराल वालों को कुछ ऐसा बनाकर खिलाया कि सब उंगलियां चाटते रह गए 25 अप्रैल को धूमधाम से आरती की शादी हुई थी.

हाल ही में आरती पहली बार अपनी ससुराल में पहुंचे जहां उनका ऐसा वेलकम हुआ कि देखकर आरती की आंखों में आंसू आ गए आरती के स्वागत के लिए उनके ससुराल वालों ने पटाखों से पूरा आसमान जगमग कर दिया पूरे घर को दुल्हन की तरह लाइट से सजाया गया आरती को लग रहा था कि जैसे वह कोई सपना देख रही हो आरती ससुराल पहुंचकर बेहद खुश है आज आरती ने अपनी पहली रसोई बनाई आरती ने किचन में खाना बनाते हुए पिक्चर शेयर की हैं साथ ही यह भी बताया है कि उन्होंने क्या ससुराल वालों को बनाकर खिलाया.

शादी के करीब 11 दिनों बाद आरती ने किचन में पहला कदम रखा और राल वालों के लिए मीठा बनाया आरती ने इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए लिखा पहली रसोई मिठास और प्यार से भरपूर आरती की इस तस्वीर पर फैंस बहुत प्यार बरसा रहे हैं आरती को शादी के बाद ऐसा ससुराल मिलेगा उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था आरती ने शादी के लिए लंबा इंतजार किया उनके कई रिश्ते टूटे कई बिगड़े और आखिर में उन्होंने अरेंज मैरिज का फैसला किया फिल्म इंडस्ट्री में आज की तारीख में शायद ही किसी की अरेंज मैरिज हो वरना सभी लव में मैरिज करते हैं आरती कीय अरेंज मैरिज लव मैरिज करने वालों के लिए एक सीख भी है.

Leave a Comment