अपूर्व मुखीजा को राजस्थान में होने वाले IIFA इवेंट से बाहर कर दिया गया..

इंडियाज गट लेटेंट में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर अश्लील कमेंट करने वाली अपूर्वा मखीजा पर पहला बड़ा एक्शन हो गया है अपूर्वा मखीजा को आइफा से बाहर कर दिया गया है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस अपूर्वा मखीजा इस बार आइफा की ऑफिशियल एंबेसडर थी वह 20 फरवरी को आइफा के लिए उदयपुर में शूटिंग करने वाली थी लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि अपूर्वा राजस्थान आने वाली हैं.

उन्होंने धमकी दे दी करणी सेना ने चेतावनी दी कि अगर अपूर्वा ने राजस्थान की जमीन पर पैर रखा तो वह जूतों से मारेंगे राजस्थान में पहली बार आईफा अवार्ड होने जा रहा है यह अवर्ड 8 और 9 मार्च को होगा जिसमें पूरा बॉलीवुड शामिल होगा इससे पहले अपूर्वा को यहां आइफा के लिए एक प्री इवेंट ट्रेजर शूट करना था लेकिन खबर फैल गई कि अपूर्वा यहां आने वाली है इसके बाद राजपूत करनी सेना ने धमकी दी.

कि अपूर्वा को वह एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने देंगे वो उन्हें जूतों से मारेंगे अगर उन्हें यहां बुलाया गया तो परिणाम बहुत भयंकर हो जाएंगे और इसका जिम्मेदार टूरिज्म डिपार्टमेंट होगा इस बात से आइफा वाले डर गए और उन्होंने अपनी लिस्ट से अपूर्वा का नाम हटा दिया इससे पहले अपूर्वा से पुलिस ने पूछताछ की अपूर्वा अपना बयान दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंची थी पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपूर्वा मखीजा ने अपने बयान में कहा कि इंडियाज गॉट लेटेंट अनस्क्रिप्टेड शो है.

जिसमें पैनलिस्ट और कंटेस्टेंट शो के दौरान खुलकर बोल सकते हैं उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि जजों को पैसे नहीं दिए जाते लेकिन वह शो के कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं अपूर्वा सोशल मीडिया पर द रिबल किड के नाम से मशहूर हैं वह कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों में रह चुकी हैं लेकिन इस बार उनकी गाली ने लोगों को हिला दिया जिसके बाद अब उनकी ऐसी हालत हो गई है.

Leave a Comment