अमजद खान जिन्होंने अमिताभ को दिलवाया फिल्मों में रोल लेकिन खराब समय में दिया धोखा…

फिल्मी पर्दे से हटकर अमजद खान एक बहुत ही अच्छे व दिलखुश इंसान थे और शूटिंग सेट पर वह हमेशा से लोगों को हंसाते रहते थे अमजद खान की अगर बात करें तो आज भले ही हमारे बीच में नहीं है लेकिन इनके दिए गए याद गर बल अभी भी तरोताजा है अमजद खान के अगर नाम का जिक्र होता है तो सबसे पहले उनके किया हुआ किरदार गब्बर याद आ जाता है गब्बर में उन्होंने जिस हिसाब से अपना दमखम दिखाया था उस किरदार की आज भी चर्चाएं की जाती है लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी समय आया जब खुख डकेट का द निभाने वाले गब्बर उर्फ अमजद खान के साथ ही धोखा हो गया था आइए चलिए जानते हैं इस किस्से के बारे में और कैसे वो धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे जैसे कि आप सभी जानते हैं कि शोले फिल्म में गब्बर सिंह का रोल अदा कर दर्शकों के बीच में अमर हो चुके अमजद खान ऐसे अभिनेता थे जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ दूसरों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते थे उन्होंने हमेशा से ही अपने साथी कलाकारों की मदद ही की चाहे वो अमिताब बच्चन ही क्यों ना हो और यही बड़ी वजह थी कि उनकी दरिया दिल्ली आज भी दर्शकों के बीच में याद की जाती है.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अमजद खान जब अपने जीवन के आखिरी स्टेज पर थे तब उनकी और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा बदतर हो गई थी उनके घर पर उनके इलाज के पैसे तक नहीं थे उनके परिवार वाले जब उनके द्वारा उधार दिए गए पैसे मांगने लोगों के घर पर जाते थे तो लोग अलग-अलग बहाने बनाकर उन्हें हटा देते थे और ऐसी स्थिति देखकर अमजद खान बहुत ज्यादा मायूस हुए थे एक समय पर अमजद खान ने अपने साथी कलाकारों की बहुत ज्यादा मदद की थी लेकिन जब उनका वक्त खराब हुआ तो कोई भी उनका सहारा नहीं बन पाया अमजद खान के परिवार की खराब स्थिति के बारे में खुद उनके बेटे शता खान ने जिक्र किया था उन्होंने एक बार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था कि मेरे पिता की लोगों को मदद करने की आदत थी प्रोड्यूसर घर आते और उन्हें अपनी दुख भरी कहानी सुनाते और अपने घरों की चाबी देने का वादा करते उनकी चालाकी पकड़ लेते.

लेकिन अपने पैसों की परवाह नहीं करते उन्होंने अपने पैसे बैंक में रखने के बजाय दोस्तों के पास रखे हुए थे और यही उनकी सबसे बड़ी गलती थी शादाब खान के अनुसार आगे वह बताते हैं कि उनके पिता के निधन से पहले तकरीबन 1 करोड़ 25 लाख प्रोड्यूसर के पास गिरवी रखे थे लेकिन कोई उनके पूंजी वापस करने नहीं आ कई लोगों ने उनसे लोन लिया पर कुछ ही लोगों ने पैसे वापस किए जब हम अपने पैसे उनके घर पर जाते हुए कहते कि हमारे पास पैसे नहीं जब होंगे तो वापस कर देंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ शह दब खान ने इस दौरान आगे भी ये भी कहा था कि मेरे पिता की हालत बेहद खराब थी हम काफी दुख में थे हमारे पास घर का खर चलाने और उनके इलाज कराने तक के पैसे हमारे पास नहीं थे.

आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि अपना घर बेचने की गार पर आ गए थे जब एक गैंगस्टर को पता चला तो व परिवार की आर्थिक सहायता के लिए आ गया लेकिन शदा आप की मां ने मेरे पिता के वूलो की वजह से उसका मदद लेने से साफ तौर पर इंकार कर दिया था वैसे अमजद खान के करीबियों में से एक अमिताब बच्चन का भी नाम आता है और इन दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की गई कई सारी यादगार फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी देखने को मिली लेकिन दोस्तों कहा जाता है कि जब अमजद खान का बुरा समय आया तो अमिताभ बच्चन ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया था यही बड़ी वजह है कि जिसकी वजह से अमजद खान भी बहुत ज्यादा मायूस हो गए थे एक ऐसा भी समय था जब अमजद खान अपने करियर के पीक पर थे उस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन की बहुत ज्यादा मदद भी की थी.

यहां तक कि प्रोड्यूसर से कहलवान को बड़े से बड़े फिल्मों में रोल भी दिलवाया था लेकिन जब अमजद खान का बुरा वक्त आया तो अमिताभ बच्चन ने भी उनका साथ छोड़ दिया था वैसे बताना चाहेंगे कि अमजद खान ने तकरीबन दो दशक तक फिल्मों में राज किया था 27 जुलाई 1992 में 51 साल की उम्र में ही अमजद खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था उन्होंने अपने करियर में तकरीबन 132 फिल्म में काम किया उन्होंने शोले में गब्बर सिंह के अलावा मुकद्दर का सिकंदर में दिलावर के रोल में भी खूब तारीफें बटोरी थी इसके अलावा उन्होंने कई सारी और भी फिल्म में काम किया फिल्मों में उनकी अदाकारी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया.

Leave a Comment