आमिर खान की कथित गर्लफ्रेंड फातिमा सना शेख को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा..

आमिर खान की कथित गर्लफ्रेंड फातिमा सना शेख के साथ कास्टिंग डायरेक्टर ने नीच हरकत की है कास्टिंग डायरेक्टर ने फातिमा को फिल्म में रोल देने के बदले गंदी डिमांड की आमिर खान की फिल्म दंगल से मशहूर हुई एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने खुलासा किया है कि उनके साथ कास्टिंग काउच की कोशिश की गई फातिमा का नाम लंबे समय से बार-बार आमिर खान के साथ जोड़ा जाता रहा है.

पिछले दिनों अवा थी कि अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक देने के बाद आमिर फातिमा सना शेख के साथ रचाने वाले हैं फातिमा आमिर के परिवार के बहुत नजदीक हैं कहा जाता है कि आमिर और उनके बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्ता है इस बीच फातिमा ने फिल्म इंडस्ट्री की पोल खोल दी है फातिमा ने बताया है कि उन्हें साउथ इंडियन फिल्म के डायरेक्टर का फोन आया था.

इस दौरान कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें अनकंफर्ट बल महसूस करवाया फातिमा ने कहा कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि आप सब कुछ करने के लिए तैयार है ना है ना मैंने कहा हां मैं कड़ी मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो जरूरी होगा वह करूंगी फातिमा ने बताया फिर भी डायरेक्टर बार-बार यही दोहराता रहा कि आप कुछ करने के लिए तैयार हैं फातिमा ने बताया कि इसके बाद वह समझ गई कि कास्टिंग डायरेक्टर उनसे किस चीज की डिमांड कर रहा है.

फातिमा ने बताया कि वह फिर भी डम बनने की एक्टिंग करती रही क्योंकि वह देखना चाहती थी कि कास्टिंग डायरेक्टर कितना नीचे गिर सकता है वहीं फातिमा ने हैदराबाद का एक एक्सपीरियंस भी शेयर किया फातिमा ने बताया कि कैसे कुछ छोटे प्रोड्यूसर्स ने उनसे कास्टिंग काउच पर खुलकर बातें की व सीधे-सीधे कुछ नहीं कह रहे थे.

लेकिन एक कमरे में खुलकर इस बारे में बातें कर रहे थे वह इशारे दे रहे थे कि लोगों से मिलना पड़ेगा फातिमा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं उनके सिर पर आमिर खान का हाथ है बावजूद इसके उनके साथ कास्टिंग डायरेक्टर ने नीच हरकत की सवाल यह है कि जिन लड़कियों का कोई गॉडफादर नहीं है बॉलीवुड में जिनकी कोई जान पहचान नहीं है उन लड़कियों से फिल्मों में काम करने के लिए क्या-क्या डिमांड्स की जाती होंगी वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment