16 साल बाद जब आप इस बच्चे को देखेंगे तो आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ का यह क्यूट सा बच्चा बंकू आपको जरूर याद होगा फिल्म में अमिताभ और शाहरुख खान लीड रोल में थे लेकिन इतने बड़े एक्टर्स के बीच इस बच्चे ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को हैरत में डाल दिया था यह रोल निभाया था अमन सिद्दीकी ने 15-16 साल पहले अमन कई टीवी एड्स और फिल्मों में नजर आए थे उस दौर में वह सबसे फेमस चाइल्ड एक्टर थे उनकी मासूमियत पर लोग फिदा रहते थे अमन ने अमिताभ शाहरुख के अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहभाग रेमो डिसूजा सहित कई और भी बड़े सेलिब्रिटीज के साथ काम किया.
अमन उस दौर में अकेले ऐसे चाइल्ड स्टार थे जिनकी गिनती बड़े-बड़े एक्टर्स के बीच होने लगी थी लेकिन फिर अचानक अमन परदे से गायब हो गए उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया वो विज्ञापनों में भी नजर आना बंद हो गए लोगों ने उन्हें ढूंढने की तमाम कोशिशें की मीडिया भी अमन की तलाश करता रहा लेकिन अमन ने खुद को बिल्कुल छिपा लिया यहां तक कि तो एक बार मीडिया ने किसी और को अमन समझ लिया और उसके बारे में खबरें भी चला दी लेकिन अब 16 साल बाद अमन खुद सामने आए हैं आपको इन्हें देखकर शायद अपनी आंखों पर यकीन ना हो रहा हो लेकिन आमान अब पूरी तरह से बदल गए हैं छोटा बंकू अब बड़ा लड़का बन गया है अमन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते लेकिन उनकी य कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें देखा जा सकता है कि उनमें किस तरह के चेंजेज हो गए हैं.
इसके साथ ही अमन के कॉलेज की एक वीडियो भी मिली है जिसमें उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है अमन अब पूरी तरह से इंडस्ट्री से दूर हो चुके हैं देखकर लगता है कि अब वह अपनी एक अलग दुनिया में जी रहे हैं जिसमें बॉलीवुड का कोई शोर नहीं है अमन का यह अवतार देखकर लोग हैरान हैं अमन की सोशल मीडिया प्रोफाइल सामने आते ही लोग उनके फोटोस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं लोग कह रहे हैं कि उन्हें वह बंकू बच्चा आज भी याद है अमन के बारे में फिलहाल बहुत जानकारी नहीं मिली है वह अभी अपना कॉलेज पूरा कर चुके हैं या नहीं इस बारे में भी कुछ पता नहीं चला है आगे उनके क्या प्लांस हैं वह फिल्मों में काम करना चाहते हैं या नहीं इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अमन को देखकर लोगों को अपना बचपन जरूर याद आ गया है वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.