बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने कांस में सबको चौंका दिया है अदिति एक बार फिर कांस की सरजमी पर पहुंच गई हैं इस बार उनका सबसे हटकर और ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला है कांस में पहली बार कोई एक्ट्रेस मांग में सिंदूर भरकर पहुंची है जी हां अदिति ने इस बार कांस में सबको हिला देने का मन बना लिया है कांस से अदिति का पहला लुक सामने आया है और उन्हें देखकर लोगों के मुंह से निकला है.
हाय कितनी खूबसूरत है कांश के लिए इस बार अदिति ने रेड्रो लुक को चुना है वह रेड कलर की प्लेन साड़ी में दिखाई दी हैं ब्लू पट्टी वाली रेड साड़ी को अदिति ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेअर किया है इस साड़ी को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है इसके साथ अदिति ने गोल्डन चोकर नेकलेस पेअर किया है और कानों में उन्होंने गोल्डन शर्ट्स पहने हैं यह ज्वेलरी उनकी साड़ी के साथ खूब जच रही है.
लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चार चांद लगाए हैं उनके माथे की बिंदी और सिंदूर ने इसमें अदिति किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं खास बात यह है कि सिद्धार्थ से शादी के बाद यह पहला मौका है जब अदिति पब्लिकली सिंदूर में नजर आई हैं अदिति ने स्टाइलिश जुड़ा हेयर स्टाइल के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है उनके लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं समुंदर किनारे एक से बढ़कर एक खूबसूरत पोस्ट देती अदिति ने कुछ तस्वीरें अपने पर भी पोस्ट की हैं.
जो मिनटों में वायरल हो गई हैं फैंस अदिति के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं इसके साथ ही अब तमाम सोशल मीडिया यूजर अदिति के रेड कारपेट लुक के लिए काफी बेसब्र हुए जा रहे हैं बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ 16 सितंबर 2024 को शादी के पवित्र बंधन में बने थे उस दौरान भी उन्होंने लोगों को काफी हैरान किया था अदिति और सिद्धार्थ लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे वेल आपको कैसा लगा अदिति का यह लुक हमें कमेंट में बताइए.