3-3 फ़िल्मी घराने से है इस एक्टर का नाता, फिर भी नहो हो पाया हिट…

एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन फिल्मी घरानों से है इस एक्टर का नाता सुपरस्टार है ससुर तो जीजा भी है टीवी का बड़ा स्टार लेकिन फिर भी खुद हिट नहीं हो पाया यह एक्टर जानिए फिर कैसे खड़ा किया 105 करोड़ की प्रॉपर्टी का अंबार अब हमारी यह बातें सुनकर आपका मन भी यह जानने के लिए बेकरार तो जरूर होगा कि भला हम यहां किस एक्टर की बात कर रहे हैं तो आपको जरा भी सस्पेंस में ना रखते हुए आज e24 अपनी इस स्पेशल रिपोर्ट में आपको इस एक्टर से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने जा रहा है तो आपको बताएं कि यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि वही है जिनको आपने गोलमाल थ्री इडियट्स और स्टाइल जैसी फिल्मों में देखा है भले ही इन सभी फिल्मों में इस एक्टर ने साइड रोल ही प्ले किया हो और स्क्रीन पर लीड हीरो के तौर पर ना नजर आया हो लेकिन अपनी कमाल की एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में जरूर कामयाब रहा है.

वैसे तो अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम हमारी इस रिपोर्ट में जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह कौन है तो उनका नाम है शर्मन जोशी जी हां शर्मन जोशी जो खुद तो सिनेमा में एक्टिव है ही वहीं उनका बैकग्राउंड भी पूरी तरह से फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ है भाई आखिर थ्री इडियट्स के राजू उर्फ शर्मन जोशी एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन फिल्मी घरानों से नाता रखते हैं शोले के एक्टर के बेटे हैं शर्मन बॉलीवुड की कल्ट मूवी शोले को तो आपने जरूर देखा होगा आखिर इस फिल्म का हर एक किरदार आइकॉनिक जो रहा है तो इस फिल्म के ठाकुर साहिब के तीन बेटों में से सबसे बड़े बेटे का रोल शर्मन के पिता अरविंद जोशी ने ही निभाया था प्रेम चोपड़ा के हैं दामाद शर्मन ने बी टाउन के सबसे खूंखार खल नायकों में से एक विलन प्रेम चोपड़ा की बेटी से इश्क लड़ाया था वो भी तब जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा था.

प्रेरणा से शर्मन की मुलाकात कॉलेज में हुई थी और वह पहली नजर में ही प्रेरणा पर अपना दिल दे बैठे थे वहीं प्रेरणा को भी शर्मन अच्छे लगे थे धीरे-धीरे दोनों दोस्त बने और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई 1999 में डेटिंग शुरू करने के एक साल बाद ही 15 जनवरी साल 2000 को शर्मन दिग्गज विलन प्रेम चोपड़ा के घर बारात लेकर पहुंच गए और बन गए प्रेम चोपड़ा के दामाद उस समय शर्मन सिर्फ 21 साल के थे शर्मन के तीन बच्चे हैं एक बेटी ख्याना और दो जुड़वा बेटे वारियन और विहान रोहित रॉय संग हुई है बहन की शादी शर्मन की बहन और एक्ट्रेस मानसी जोशी की शादी टीवी के सुपरस्टार एक्टर रोनित रॉय के भाई रोहित रॉय से हुई है कपल की एक बेटी कियारा भी है जो पढ़ाई के लिए अमेरिका में रहती है.

आपको बता दें कि शर्मन जोशी अपनी दमदार एक्टिंग परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग और खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं अभी तक वह कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं हालांकि वह बात अलग है कि बतौर लीड रोल उनके खाते में ज्यादा कामयाबी नहीं है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अच्छी खासी संपत्ति बनाई है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्मन जोशी की नेटवर्थ 105 करोड़ रुपए से ज्यादा है और वह अपने परिवार के साथ बेहद लग्जरी लाइफ स्पेंड करते हैं.

Leave a Comment