रुबीना दिलैक ने बैटलग्राउंड शो की शूटिंग में आसिम रियाज़ पर पलटवार किया

सेट पर रुबीना दिलायक और आसिम रियाज एक दूसरे से बुरी तरह भिड़ गए दोनों के बीच जमकर तू तू मैंम दोनों के बीच जमकर तू तू मैंम हो गई आसिम और रुबीना रियलिटी शो बैलग्राउंड की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान आसिम एक कंटेस्टेंट को इंस्ट्रक्शन दे रहे थे लेकिन वो उसका पालन नहीं कर रही थी तब आसिम ने गुस्से में भड़कते हुए कहा कि तुझे मैं बोल रहा हूं किस चीज की अकड़ है तुझ में तू क्या कबड्डी खेलने आई है.

आसिम के इस तरह चीखने पर कंटेस्टेंट नर्वस हो जाती है तब तुरंत रुबीना कंटेस्टेंट के साथ खड़ी होती हैं और आसिम को याद दिलाती हैं कि वह मेंटोर हैं कोच नहीं इस पर आसिम गुस्से में कहते हैं कि मैं कोच भी हूं आसिम का ऐसा गुस्सा देख रुबीना चिल्लाकर कहती हैं कि तुम इस लड़की को डीमोटिवेट कर रहे हो तब आसिम रूमिया के पास गुस्से में आते हैं और कहते हैं कि मैं इस लड़की का कॉन्फिडेंस नहीं गिरा रहा बल्कि यह मेरी बातों को इग्नोर कर रही है.

दोनों के बीच गहमागहमी बढ़ती जाती है और फिर आसिम रुबीना से कहते हैं कि आपको कुछ नहीं पता यह कोई सीरियल नहीं है यह सुनकर रुबीना अपनी सीट पर खड़ी हो जाती हैं लेकिन आसिम यहीं नहीं रुकते वो कई बार रुबीना के सामने दोहराते हैं कि यह कोई सीरियल नहीं चल रहा है प्रोफेशन पर उंगली उठता देख रुबीना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.

आसिम एक नहीं बल्कि कई बार रुबीना के साथ लड़ते नजर आते हैं एक जगह वो रुबीना से कहते हैं कि वो सीरियल की तरह एक्टिंग कर रही हैं यह बात सुनते ही रुबीना भड़क जाती हैं और आसिम को टोकते हुए कहती हैं कि वहां मत जाना लेकिन आसिम फिर भी नहीं मानते दोनों का बीच-बचाव करने के लिए शिखर धवन को आना पड़ता है.

इससे पहले भी आसिम अपने अग्रेसिव नेचर की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं वो खतरों के खिलाड़ी में रोहित शेट्टी से बढ़ गए थे जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया था वहीं बिग बॉस में भी वह अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लड़ाई करते थे वेल लोगों को आसिम का यह नेचर बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment