सोचिए सुबह का वक्त है ट्रैफिक का कोई शोर नहीं कोई हॉरर नहीं बस आप और हवा में उड़ती है एक टैक्सी घंटों की राइड मिनटों में सिर्फ 12 मिनट में दुबई एयरपोर्ट से पाम धुमेरा ना कोई सिग्नल ना कोई भीड़ अब आप सोच रहे होंगे क्या ऐसा भविष्य में मुमकिन है जवाब है,
जी हां बिल्कुल मुमकिन है चलिए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से नमस्ते मैं हूं वसीम और आप देख रहे हैं एनडीt इंडिया दुबई ने वो कर दिखाया है जो अब तक सिर्फ साइंस फिक्शन फिल्मों में देखा था। जी हां, दुबई में हुआ है दुनिया का पहला फुल्ली इलेक्ट्रिक एरियल टैक्सी का सफल,
टेस्ट। ना धुआं, ना शोर और एक ऐसी उड़ान जो सिर्फ हवा नहीं भविष्य बदलने जा रही है। इस एयर टैक्सी को बनाया है अमेरिका की जोबी एिएशन ने और इसमें इसका साथ दे रही है दुबई की रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी। इस टैक्सी को कहते हैं इवीटोल मतलब इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग,
यह सीधा जमीन से ऊपर उठती है और एक ड्रोन की तरह हवा में उड़ती है। इसकी टॉप स्पीड है 320 कि.मी./ घंटा और रेंज 160 कि.मी. तक। मतलब दिल्ली से नोएडा मिनटों में, दिल्ली से गुड़गांव मिनटों में सब कुछ मिनटों में। घंटों का सफर मिनटों में। मतलब अगर आज आप ऑफिस पहुंचने,
में 1 घंटा लगाते हैं तो कल आप हवा में सिर्फ 10 से 15 मिनट में वहां पहुंच सकते हैं। दुबई ने साफ कह दिया है कि 2026 तक एयर टैक्सी सर्विस शुरू हो जाएगी। शुरुआत होगी दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से। फिर पूरे शहर में वर्टी पोर्ट्स यानी टैक्सी स्पोर्ट्स बनाए जाएंगे,
एक नई उड़ान का मकसद सिर्फ स्पीड नहीं। यह है जीरो पोल्यूशन, कम शोर और कम ट्रैफिक। दुबई का सपना है भविष्य को जमीन से नहीं आसमान से जोड़ना। अब सवाल यह उठता है क्या यह सिर्फ अमीरों के लिए होगा? या एक दिन हम और आप भी ऐप से टैक्सी बुक करेंगे और वो टैक्सी,
छत से उड़ान भरेगी। इस प्रोजेक्ट के पीछे है दुबई इकोनॉमिक एजेंडा डी3 जिसका मकसद है दुबई को एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी हब बनाना। दुबई रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर मतार अलतायर के मुताबिक यह सिर्फ एक टेस्ट नहीं था। यह एक नई दुनिया की शुरुआत है,
अब सोचिए अगर ऐसा इंडिया में होता तो दिल्ली से नोएडा, मुंबई से नवी मुंबई, बेंगलुरु का ट्रैफिक सब कुछ हवा में सुलझ जाता। सारी समस्याएं हवा में छूमंतर। हालांकि हम आपको बता दें कि भारत में भी कई स्टार्टअप्स ईवी टोल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। लेकिन हमें,
अब देखना होगा कि कौन सबसे पहले उड़ान भरता है। यह सिर्फ एक टैक्सी नहीं। यह है वो पल जब इंसान ने फिर एक बार भविष्य को अपने में काबू कर लिया है। दुबई ने बता दिया द फ्यूचर इज नॉट टुमारो। इट हैज़ जस्ट टेकन ऑफ टुडे,
अगर आप भी उड़ते भविष्य की सवारी करना चाहते हैं तो वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और सब्सक्राइब करें चैनल को क्योंकि अगली खबर शायद आपकी पहली उड़ान की ही हो। मिलते हैं अगले वीडियो में। मुझे असीम को दीजिए इजाजत.