जरीन खान बॉलीवुड की इन अदाकार में से एक है जिनको कैटरीना कैफ की हमशक्ल बताया जाता है सालों पहले कटरीना की हमशक्ल बनकर जरीन खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था सालों तक मेहनत करने के बाद भी जरीन खान बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाई है।
इस बात का अफसोस जरीन खान को आज भी है जरीन खान के पास फिलहाल काम की काफी कमी है हाल ही में जरीन खान ने खुलासा किया है कि किस तरह से कटरीना कैफ उनके करियर के लिए खतरा साबित हुई हैं।
जरीन खान ने इस बार सबको बता दिया कि उनका करियर आगे क्यों नहीं बढ़ पा रहा है हाल ही में जरीन खान भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की पॉडकास्ट में पहुंची थी इस पॉडकास्ट में अपने करियर के बारे में बात करते हुए जरीन खान ने कहा सलमान खान की फिल्म वीर के रिलीज के बाद मेरी जिंदगी बहुत खराब हो गई थी।लोग मुझे फेक कैटरीना कैफ के नाम से ट्रोल कर रहे थे इस फिल्म ने मेरी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी थी रिलीज की शुरुआत में मुझे बहुत खुशी हुई कि मेरी तुलना कर ना कैफ से की जा रही है आगे जरीन खान ने कहा बाद में मुझे एहसास हुआ कि इस तुलना की वजह से इंडस्ट्री के अंदर चीजें खराब हो रही हैं उस समय मैं काफी मोटी थी ऐसे में मेरी तुलना कैटरीना कैफ से होनी बड़ी बात थी।
हालांकि मेरे केस में इसका उल्टा असर हुआ मैं इंडस्ट्री में एक खोए हुए बच्चे की तरह महसूस कर रही थी।लोगों को लगने लगा था कि सलमान खान की वजह से मुझे घमंड आ रहा है जरीन खान ने खुलासा किया एक समय ऐसा भी आया जब मैं अपने घर के बाहर निकलने से भी डरती थी क्योंकि लोग मेरे कपड़े पर भद्दे कमेंट्स करते थे लोगों ने मुझे अजीब अजीब नामों से बुलाना शुरू कर दिया था।मैं अपने घर से भी भागना चाहती थी मुझे काम नहीं मिल रहा था कैटरीना केफ से तुलना होने का खामियाजा मैंने ऐसे भुगता है।