ज़हीर खान और सागरिका ने 9 साल बाद पहले बच्चे का स्वागत किया..

बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटे और क्रिकेटर जहीर खान के घर नन्ही किलकारियां गूंज गई हैं 39 साल की उम्र में भगवान ने सागरिका की सुनी गोद भर दी है शादी के 9 साल बाद सागरिका मां बन गई हैं जी हां फेमस इंडियन क्रिकेटर जहीर खान 46 साल की उम्र में पापा बन गए हैं सागरिका ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है.

सागरिका ने अपने प्यारे से बच्चे की झलक भी लोगों को दिखाई है बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका ने साल 2017 में ज़हीर खान से शादी की थी शादी के बाद सागरिका ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी सागरिका की सुनी गोद नहीं भरी लेकिन अब 9 सालों बाद ईश्वर ने उन्हें अपना आशीर्वाद दे दिया है.

सागरिका ने पर पिक्चर्स पोस्ट की हैं पहली तस्वीर में जहीर खान सोफे पर बैठे हुए हैं उन्होंने हाथों में नन्हे मुन्ने मेहमान को थामा हुआ है जहीर अपने बेटे को प्यार से निहार रहे हैं वहीं सागरिका ने जहीर को प्यार से गले लगाया हुआ है दूसरी तस्वीर में तीनों का हाथ नजर आ रहा है सागरिका की इन फोटोस के सामने आते ही लोग उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं.

सागरिका ने साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म चकदे इंडिया में रोल निभाया था एक ही फिल्म से वो खूब पॉपुलर हो गई थी साल 2015 में वो खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थी बहुत कम लोग जानते हैं कि सागरिका नेशनल लेवल की एथलीट भी रही हैं फिलहाल जहीर और सागरिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है हमारी तरफ से दोनों को बहुत-बहुत बधाई.

Leave a Comment