युविका चौधरी बनेंगी साध्वी, 7 महीने की बेटी और प्रिंस नरूला को छोड़ जाएंगी?..

7 महीने की बेटी और पति प्रिंस को छोड़कर युविका चौधरी साध्वी बनने जा रही हैं जी हां युविका के इस कदम ने सबको चौंका दिया है शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली युविका चौधरी बड़ा कदम उठाने जा रही हैं एक्ट्रेस शोबेज़ और ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़छाड़ कर साध्वी बनने की राह पर चलने के लिए तैयार हैं शॉकिंग बात यह है कि इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद युविका ने एक पॉडकास्ट के दौरान किया है.

हाल ही में युविका पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट आबरा का डाबरा शो में पहुंची थी इस पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई उतार-चढ़ाव के बारे में बात की युविका ने अपनी प्रेगनेंसी से लेकर अपने और प्रिंस के रिलेशनशिप के बारे में भी कई खुलासे किए पडकास्ट के दौरान शो के होस्ट पारस ने युविका की कुंडली के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी कुंडली में योग है और वह यह कि वह बहुत जल्द संत बनने वाली हैं.

इस बात को सुनने के बाद युविका ने रिएक्शन देते हुए कहा कि बहुत जल्दी तो नहीं लेकिन लाइफ में एक ऐसा समय आएगा जब मैं सेवा भाव में अपना जीवन लगा दूंगी अभी स्पिरिचुअल और धार्मिक मैं अपने लिए हूं यह मैंने पहले से सोचा हुआ है अब एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद युविका के फैंस काफी हैरान हो गए हैं.

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे यह भी बताया कि सांसारिक जीवन जीना बहुत जरूरी है युविका ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी लाइफ में काफी बदलाव आए हैं वह अपने हर रिश्ते की अहमियत जान गई हैं पॉडकास्ट में बात करते हुए युविका ने आगे यह भी कहा कि अगर वह आज मां नहीं होती तो यह नहीं पता चलता कि जिंदगी में आप कितनी अलग तरह से सोच सकते हैं युविका ने आगे कहा कि आप जिंदगी को मां-बाप और अपने रिश्तों को और भी ज्यादा अहमियत देने लगते हैं.

बदलाव जरूरी है संघर्ष जरूरी है बिना दर्द के आप बेहतर नहीं हो सकते बात करें युविका के वर्क फ्रंट की तो युविका टीवी के कई पॉपुलर शो में काम कर चुकी हैं इतना ही नहीं वह कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं हालांकि 2022 से एक्ट्रेस को छोटे पर्दे पर नहीं देखा गया एक्टिंग से दूर अब युविका ब्लॉगर बन चुकी हैं और वॉग्स के जरिए अपनी लाइफ के अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं.

युविका ने साल 2018 में प्रिंस नरुला के साथ शादी रचाई थी युविका बीते साल 19 अक्टूबर 2024 को मां बनी थी उन्होंने आईवीएफ तकनीकी के जरिए एक बेटी को जन्म दिया था बीच में युविका और प्रिंस के तलाक की खबरें भी खूब छाई रही थी वेल युविका के इस फैसले पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment