पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल का हो गया बुरा हाल..

तलाक के बीच नशे में धुत दिखे युजवेंद्र चहल धनश्री से रिश्ता टूटने पर यूजी बने बेवड़े नशे की हालत में चलना भी हुआ मुश्किल यह क्या हाल बना लिया चहल ने जी हां धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों ने अगर किसी को सबसे ज्यादा तोड़ा है तो वोह है युजवेंद्र चहेल चहल ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस धनश्री के प्यार में पड़कर उन्होंने सात फेरे लिए साथ जीने मरने की कसमें खाई जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया वो एक दिन छोड़कर चली जाएगी किसी को क्या पता था.

कि महज 4 सालों में ही यह रिश्ता जहर बन जाएगा धनश्री और जहल की तलाक की खबरें हर तरफ आग की तरह फैल गई हैं दोनों का इन खबरों पर रिएक्ट ना करना यह साबित कर रहा है कि धनश्री और चहल अलग होने का फैसला ले चुके हैं इस बात से सबसे ज्यादा दुख चहल को ही हो रहा होगा क्योंकि वह धनश्री से बहुत प्यार करते थे और उन्होंने ही धनश्री को शादी के लिए प्रपोज किया था.

अब तलाक की खबरों के बीच चहल का यह वीडियो सामने आया है जिसमें वह शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं चहल इतने नशे में है कि उनसे चला तक नहीं जा रहा एक शख्स उन्हें पकड़ कर चल रहा है ताकि वह गिर ना जाएं वीडियो में दिख रहा है कि चहल कार में आकर बैठते हैं उनकी आंखें भी सही से नहीं खुल रही हैं हालांकि चहल का यह वीडियो आज का नहीं है यह वीडियो 2023 का है.

जब चहल एक पार्टी से निकले थे और शराब के नशे में थे लेकिन तलाक के बीच चहल की हालत भी कुछ ऐसी ही हो गई होगी उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा होगा उन्हें लग रहा होगा कि आखिर उन्होंने ऐसी क्या गलती की कि उनका यह रिश्ता टूट गया उनसे क्या कमी रह गई दुनिया के सामने वह नजरें मिलाने से डर रहे होंगे.

Leave a Comment