पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद एक और यूट्यूबर शक के दायरे में है आरोप है कि यह ब्लॉगर भी ज्योति के साथ मिलकर भारत की खुफ़िया जानकारी आईएसआई को देता था यह यूट्यूबर ज्योति से ज्यादा बड़ा उससे ज्यादा मशहूर और उससे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला है.
लगभग हर किसी ने एक ना एक बार इसको YouTube पर जरूर देखा होगा यह यूट्यूबर ज्योति की तरह ही पाकिस्तान हाई कमीशन की पार्टी में मौजूद था इस YouTube का नाम है नवांकुर धनगढ़ और यात्री डॉक्टर के नाम से इसका फेमस YouTube चैनल है इसने भी पाकिस्तान की यात्रा की थी Twitter पर लगातार नवांकुर की वीडियोस पर लोग शक जता रहे हैं नवांकुर ने पाकिस्तान में कई बड़े अधिकारियों से मुलाकात की थी ऐसा कहा जा रहा है.
कि उसके भी कई पाकिस्तानी अधिकारियों से संबंध थे और इस आधार पर ही उसे पाकिस्तान हाई कमीशन में हुई पार्टी में ज्योति की तरह बुलाया गया था लोगों ने यात्री डॉक्टर के कई वीडियो निकाले हैं जिसमें पाकिस्तान के अधिकारी के साथ उसकी नजदीकियां दिखाई जा रही हैं लोगों का कहना है कि इसने तुर्की का भी समर्थन किया है अब इस पूरे मामले पर यात्री डॉक्टर खुद सामने आया है नवांकुर ने अपने YouTube चैनल पर वीडियो जारी करके कहा है.
मैं फिलहाल आयरलैंड में हूं सुबह उठा तो सोशल मीडिया पर देखकर मुझे ज्योति की गिरफ्तारी का पता चला लोग कह रहे हैं कि डॉक्टर यात्री भी पाकिस्तान गया था जैसे ही मैं भारत आऊंगा और पासपोर्ट स्कैन होगा पुलिस को पता चल जाएगा अगर मैंने पाकिस्तान के साथ भारत की कोई सुरक्षा का उल्लंघन किया या मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिलता है तो मुझे एयरपोर्ट से उठाकर जेल में डाल देना मुझे कोई दिक्कत नहीं है.
इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता यात्री डॉक्टर ने यह बात स्वीकार की कि वह ज्योति मल्होत्रा को जानता है नावांकुर ने कहा कि उसकी मुलाकात ज्योति से एक फैन के रूप में हुई थी पाकिस्तान हाई कमीशन में दोनों की पहली मुलाकात थी उस दिन दोनों के बीच बहुत थोड़ी बातचीत हुई.
नवांकुर ने खुद को एक एमबीबीएस डॉक्टर बताया है नवांकुर के Instagram पर 6 लाख और YouTube पर करीब 17 लाख फॉलोवरर्स हैं अभी सुरक्षा एजेंसियों ने नवांकुर पर कोई एक्शन नहीं लिया है लेकिन लोग मांग कर रहे हैं.