भारत में रहकर भी ब्रिटिश हैं आलिया भट्ट मुंबई में हुए लोकसभा चुनाव में नहीं कर पाई वोट चाहकर भी मतदान नहीं कर सकते यह सितारे इंडिया में वोट डालने की है इन्हें मनाही देश भर में इस समय लोकसभा चुनाव का माहौल है अब तक कुल पांच चरणों में मतदान हो चुका है शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में वोटिंग होनी है जिसके बाद सातवें शरण का चुनाव होगा और फिर इसके नतीजे भी आएंगे तो वहीं इस बार मुंबई में हुए इलेक्शंस में हमारे बी टाउन सिलिप्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 88 साल के धर्मेंद्र से लेकर सुपरस्टार्स शाहरुख सलमान अक्षय और यंगस्टर्स जानवी अनन्या सुहाना आर्यन तक ने अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करते हुए वोट डाला अपने-अपने पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े रहकर इन स्टार्स ने वोट किया लेकिन बॉलीवुड में कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो चाहकर भी देश के स्पर्व का हिस्सा नहीं बन सकते.
जी हां बीटाउन में ऐसे कई स्टार्स मौजूद हैं जिनके पास मतदान का अधिकार नहीं है तो चलिए चुनावी माहौल के बीच आज इन्हीं सेलबस की बात कर लेते हैं जो भारत में रहकर भी वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं आलिया भट्ट ब्रिटिश नागरिकता के कारण नहीं डाल सकती है वोट इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है नेशनल अवार्ड विनर एक्ट्रेस आलिया भट्ट का आखिर आलिया के मिस्टर राइट रणबीर कपूर ने तो लाइन में लगकर अपना कीमती वोट दिया तो वहीं आलिया मतदान नहीं कर पाई जिसके पीछे की वजह उनके पास ब्रिटिश नागरिकता का मौजूद होना है जी हां आलिया भट्ट एक इंडियन सिटीजन नहीं है वोह ब्रिटिश सिटीजनशिप रखती हैं जो उन्हें अपनी मां सोनी राजदान के चलते मिली कैटरीना कैफ इंडियन नहीं ब्रिटिश नागरिक है अगला नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस कट ना कैफ खा भले ही इस वक्त कैटरीना अपनी प्रेगनेंसी की खबरों की वजह से ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हो.
तो देश में हो रहे चुनाव में भी वह शामिल नहीं हो पाई क्योंकि कैटरीना एक ब्रिटिश नागरिक है जिस वजह से वह लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल सकती हैं जैकलीन फर्नांडिस नहीं है भारतीय नागरिकता श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस के पास भी भारतीय नागरिकता नहीं है एक्ट्रेस के पिता श्रीलंका से थी और उनकी मां का ताल्लुक मलेशिया से है ऐसे में व इंडियन सिटीजन नहीं है भले ही वह लंबे अरसे से भारत में रह रही हो लेकिन अब तक उनके पास यहां की नागरिकता नहीं है जिस वजह से एक्ट्रेस को वोट डालने का अधिकार नहीं है इमरान खान आमिर के भांजे नहीं है देश के नागरिक अब बात करते हैं एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान की इंडिया में रहने के बाद भी इमरान यहां के सिटीजन नहीं है जी हां अमेरिका के शहर में जन्म इमरान के पास भारतीय नागरिकता नहीं है कई सालों से भारत में रह रहे इमरान अभी तक इंडियन सिटीजन नहीं बने हैं.
जिसके चलते वह भी चुनाव में वोट नहीं डाल सकते [संगीत] हैं सनी लियोन कनाडा अमेरिका की है सिटीजनशिप बेबी डॉल सनी लियोन को तो इंडिया में अपनी दुनिया बसाए हुए अरसा बीत चुका है हालांकि इसके बावजूद उन्हें देश में मतदान करने का अधिकार नहीं है क्योंकि सनी लियोन के पास कैनेडियन और अमेरिकन सिटीजनशिप है उनका जन्म कनाडा में हुआ था और वह अमेरिका की नागरिकता रखती हैं ऐसे में भारत में रहने के बाद भी वह यहां की नागरिक नहीं है नौरा फतेही कनाडाई नागरिकता के कारण नहीं कर सकती वोट दिलबर गल नौरा फतेही भी इंडिया में रहकर वोटिंग का पार्ट नहीं बन सकती क्योंकि उनके पास यहां की सिटीजनशिप नहीं है.
उनके पास कनाडा की नागरिकता है जिसके चलते वह यहां के चुनावों में वोट नहीं डाल सकती हैं इलियाना डी क्रूज भारतीय नहीं पुर्तगाली नागरिक है खिर में बात करते हैं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की एक बेटे की मां बन चुकी इलियाना के पास फिल्म्स ही नहीं बल्कि भारत की नागरिकता भी नहीं है वह इंडियन पासपोर्ट नहीं बल्कि पुर्तगाली पासपोर्ट रखती हैं और उसी देश की उनके पास नागरिकता भी है.