वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत के बीच नफ़रत इतनी बढ़ी की उठा लिया ये कदम दोनों ने..

वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती का तलाक हो रहा है इस तरह की स्ट्रांग रिपोर्ट्स मीडिया में आ रही है आज तो खबर यह भी आई कि आरती और वीरेंद्र ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया है और अब इसी बीच एक पुराना किस्सा काफी वायरल हो रहा है जब आरती के साथ चीट हुआ था.

और उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट तक फाइल की थी यह किस्सा 2019 का है जब वीरेंद्र सेहवाग की पत्नी आरती ने दिल्ली पुलिस में कंप्लेंट दर्ज की थी और उन्होंने कहा था कि उनके साथ धोखा हुआ है चीटिंग हुई है और यह धोखा आरती के साथ उस शख्स ने किया जिस पर आरती ने आंख बंद करके विश्वास किया था यानी कि उनका बिजनेस पार्टनर आरती ने रोहित कक्कड़ नाम के शख्स के साथ एक बिजनेस खोला था.

लेकिन रोहित कक्कर ने आरती के साथ फ्रॉड किया आरती के फोर्ज साइन करके उनके नाम पर 45 करोड़ का लोन उठा लिया आरती को इस लोन की खबर ही नहीं थी लोन का पेमेंट जब नहीं हुआ तो लोन वालों ने आरती को कांटेक्ट किया और तब आरती को पता चला कि उनके पार्टनर ने उनके पीठ पीछे उनके साथ इतना बड़ा धोखा किया है तब आरती ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज की थी और उन्होंने पुलिस को बताया था.

कि उन्हें पता ही नहीं उनके नाम पे यह लोन लिया गया है उनका जो पार्टनर है उसने उनके साथ धोखा किया है फर्जी डॉक्यूमेंट पे फर्जी साइन करके उसने ये लोन हासिल किया कुछ इस तरह से आरती तब सुर्खियों में आई थी वीरेंद्र सहवाग ने आरती से 2004 में शादी की थी इस शादी से उन्हें दो बेटे हैं आरती एक लो प्रोफाइल मेंटेन करती है और वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेटिंग करियर को भी उन्होंने बहुत अच्छे से सपोर्ट किया और अपने घर को भी बखूबी संभाला.

Leave a Comment