विक्की कौशल की आने वाली छावा मूवी रिलीज से पहले भारी मुसीबत में फंसी..

विक्की कौशल की लाइफ की सबसे बड़ी फिल्म छावा का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च था और ट्रेलर ने लोगों का दिल जीत लिया विक्की कौशल के भावुक फैंस ने विक्की कौशल को देखकर तो उनके लिए इस साल नेशनल अवार्ड की भी डिमांड कर दी लेकिन इसी बीच अब यह फिल्म बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गई है फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया है सोशल एक्टिविस्ट के एक ग्रुप ने छावा फिल्म के मेकर्स को धमकी दी है.

और कहा है कि हम इस फिल्म का विरोध करेंगे उन्हें प्रॉब्लम है फिल्म के उस गाने से जिसमें विकी कौशल जो कि छत्रपति शंभाजी महाराज बने हैं उन्हें डांस करते दिखाया गया है सोशल एक्टिविस्ट का कहना है कि उन्हें इंस्ट्रूमेंट बजाते दिखाया गया यहां तक फिर भी ठीक है लेकिन डांस करते दिखाने से उनके जो फॉलोअर्स हैं.

उन्हें ठेस पहुंची है छत्रपति शंभाजी महाराज शूरवीर थे वो लोगों से लड़ते थे वो ताकतवर थे उन्हें डांस करते दिखाना गलत है इन संगठनों की डिमांड है कि फिल्म से यह सीन हटाया जाए अदर वाइज उन्हें अभी तक इस फिल्म से कोई दिक्कत नहीं है छत्रपति शंभाजी महाराज पर फिल्म बन रही है.

यह बहुत अच्छी बात है फिल्म के जरिए आज की जनरेशन छत्रपति शंभाजी महाराज की हिस्ट्री को समझ पाएगी विकी कौशल ने भी बहुत अच्छा काम किया है बहुत मेहनत इस फिल्म पर की गई है ये फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है बट शंभाजी महाराज को डांस करवाने वाला सीन हटवा पड़ेगा.

Leave a Comment